
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद पर राजनीति और भी गरमाती नजर आ रही है। अमरावती से सांसद और विधायक नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान किया था। जिसके बाद हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। नवनीत राणा की बिल्डिंग के नीचे भारी संख्या में शिवसैनिक डटे हैं। शिवसैनिकों का कहना है कि, हम अमरावती का कचरा साफ करने आए हैं।
महाराष्ट्र: मुंबई में अमरावती निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन किया।#Mumbai #HanumanChalisa #UddhavThackeray #PeoplesUpdate
Video Source: ANI pic.twitter.com/gwdcKoPjQD
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 23, 2022
मातोश्री जाने से कोई नहीं रोक सकता: नवनीत राणा
घर के बाहर हुए हंगामे के बाद नवनीत राणा ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा- ये बाला साहेब के सदस्य नहीं हैं क्योंकि अगर होते तो वो हमारे साथ हनुमान चालीसा पढ़ते। हमारे घर पर हमला हो रहा है, शिवसैनिकों ने गुंडागर्दी की है। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया है।
हमें मातोश्री जाने से कोई नहीं रोक सकता है। सत्ता का दुरपयोग किया जा रहा है। अगर कोई हमला होता है या व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है। वहीं रवि राणा ने कहा, वे हमें रोक नहीं सकते। हमें राम भक्त देख रहे हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, हम जाएंगे मातोश्री।
सीएम हाउस के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
ये हंगामा खार इलाके में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर किया जा रहा है। नवनीत के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं, दोनों ने ही मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। नोटिस मिलने के बावजूद दोनों हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़े हुए हैं। वहीं सीएम के बंगले मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

उद्धव ठाकरे को याद दिलाना चाहते हैं हिंदुत्व
राणा दंपत्ति ने ऐलान किया था कि वे 23 अप्रैल यानी शनिवार को सुबह 9 बजे मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। उनका कहना है कि, सीएम उद्धव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे वाला हिंदुत्व भूल गए हैं। वो उन्हें हिंदुत्व याद दिलाना चाहते हैं। इसके लिए मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने से खुद उद्धव ठाकरे भी उन्हें नहीं रोक सकते।

यहां आने की कोई हिम्मत नहीं करेगा: उद्धव
शुक्रवार शाम वर्षा बंगले से उद्धव ठाकरे मातोश्री पहुंचे। जहां उन्होंने जमा हुए समर्थकों का हाथ हिला कर अभिवादन किया, जिसके बाद शिवसेना के नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद बंगले के बाहर आए उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों का अभिवादन करते हुए कहा कि वे लोग अपने-अपने घर जाएं। उन्होंने कहा, ‘आप लोग सुबह से यहां जमे हुए हैं। अब आप लोग अपने-अपने घर जाएं। यहां आने की कोई हिम्मत नहीं करेगा।’
संजय राउत ने दोनों को बताया था बंटी-बबली
शिवसेना सांसद संजय राउत ने राणा दंपत्ति पर निशाना साधते हुए कहा था कि, हनुमान चालीसा का पाठ करना और रामनवमी मनाना आस्था का विषय है, न कि दिखावे का। उन्होंने कहा- ‘राणा जैसे लोग भाजपा के लिए नौटंकी और स्टंट करने वाले पात्र हैं। लोग इस तरह के स्टंट को गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने राणा दंपति को ‘बंटी और बबली’ करार दिया।
ये भी पढ़ें- UP: प्रयागराज में एक बार फिर 5 लोगों की हत्या से सनसनी, वारदात के बाद शव जलाने के लिए घर में लगाई आग
शिवसैनिक उन्हें देंगे हिंदुत्व की शिक्षा: अनिल देसाई
शिवसेना के सांसद अनिल देसाई ने कहा कि हनुमान चालीसा को लेकर राणा जो स्टंट कर रही हैं, वह समस्या है। शिवसैनिक उन्हें हिंदुत्व की शिक्षा देंगे। जब चक्रवात आया या महाराष्ट्र को कई त्रासदियों का सामना करना पड़ा तब उन्होंने हनुमान चालीसा क्यों नहीं पढ़ा? मोहित कंबोज हनुमान चालीसा का पाठ करने दिल्ली क्यों नहीं जाते?