
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहांगीरपुर थाना इलाके में एक वैन के नहर में गिर जाने से दूल्हे का भतीजा और दो भतीजी की मौत हो गई, तीन लोग अभी भी लापता है। दो को सुरक्षित बचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार देर रात की है, जब आठ लोगों से भरी वैन जहांगीरपुर क्षेत्र के कपना नहर में गिर गई। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि रात को बारिश काफी तेज हो रही थी और तभी यह सूचना मिली कि थाना जहांगीरपुर क्षेत्र में कपना नहर में एक वैन गिर गई है। नहर के ठीक बगल में एक मंदिर का प्रांगण है, जिसमें बाढ़ पीएसी (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के कर्मी रुके हुए थे। आवाज सुनते ही उन्होंने तत्काल पांच लोगों को वहां से निकाला, जिसमें से दो पूरी तरह सुरक्षित हैं और तीन लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान ककोड़ थाना इलाके के शेरपुर गांव निवासी कांता (22), मनीष (21) और अंजलि (18) के रूप में हुई है। शेष तीन लोग अभी नहीं मिले हैं। पुलिस के अनुसार, मृतकों में दूल्हे का भतीजा और दो भतीजी शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि लापता तीन लोगों की तलाश के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को बुलाया गया है। स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया है और स्थानीय जनता के सहयोग से भी खोज कराई जा रही है।
CM योगी ने मुआवजा देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।