
पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां डिजिटल प्रचार में लगी हुई है। पार्टियां तरह-तरह के कैंपेन कर जनता में अपनी दावेदारी जमाने करने की कोशिश में लगी हैं। इस दौरान पंजाब कांग्रेस ने ‘एवेंजर्स’ की तरह एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सीएम चन्नी को ‘थॉर’ के अवतार में दिखाया है।
We will do whatever it takes to redeem our beloved state from the clutches of evil forces working against the interest of Punjab and its people. #CongressHiAyegi pic.twitter.com/6lVxqkN4VC
— Punjab Congress (@INCPunjab) January 24, 2022
नेताओं को दिखाया ‘एलियन’
बता दें कि ‘Avengers: Infinity War’ फिल्म के सीन पर बनाए गए इस वीडियो में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को थॉर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आयरन मैन के तौर पर दिखाया गया है। इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी हैं। साथ ही वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल और पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं को ‘एलियन’ की तरह दिखाया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ‘थॉर’ की तरह चन्नी अपने साथी एवेंजर्स के साथ मिलकर दुश्मनों का मुकाबला कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने हैशटैग ‘कांग्रेस ही आएगी’ के साथ यह वीडियो पोस्ट किया है।
ये भी पढ़ें: UP Elections : आरपीएन सिंह BJP में हुए शामिल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी में किया स्वागत
आम आदमी पार्टी ने भी जारी किया था वीडियो
इसके पहले, भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट घोषित करने के बाद आम आदमी पार्टी ने भी एक वीडियो जारी किया था। आम आदमी पार्टी ने वीडियो में कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर खींचतान का मजाक बनाया था। वीडियो में सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सीएम पद को लेकर झगड़ा दिखाया गया था और इसके जरिए ये बताने की कोशिश की गई थी कि सीएम की कुर्सी भगवंत मान के पास जा रही है।
KGF अवतार में कमलनाथ रिटर्न्स : पूर्व सीएम का एंग्रीमैन अवतार में वीडियो वायरल, भाजपा ने पूछा- क्या उन्हें मप्र में अफगानिस्तान दिख रहा है?#Kamalnath #ViralVideo #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/OHlgr4bCTV
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 18, 2022
ये भी पढ़ें: National Tourism Day 2022: भारत में ऐसे हुई राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत, जानें इस साल की थीम
एमपी कांग्रेस ने कमलनाथ का वीडियो जारी किया था
मध्य प्रदेश में भी एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ KGF फिल्म के हीरो के अवतार में दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत गन लोड करने से होती है, एक मिनट के फिल्मी वीडियो में हीरो के मुंह पर कमलनाथ का मुखौटा लगाया गया है। गोली चलने के साथ ही इस वीडियो में कई तरह के स्लोगन नजर आते हैं, जिनके माध्यम से भाजपा को घेरने की कोशिश की गई है। गोलीबारी के बीच लास्ट में एक पोस्टर दिखाया गया है, जिसमें कमलनाथ गन के साथ नजर आ रहे हैं, इस पर लिखा है कमलनाथ रिटर्न्स 2023।