राष्ट्रीय

बिहार के उद्योग मंत्री के ठिकानों पर IT की रेड, घर और कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है। पटना आवास सहित कंस्ट्रक्शन कंपनी पर यह कार्रवाई की गई। मीर महासेठ RJD कोटे से नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं। इनका पुराना व्यवसायिक काम भी रहा है। इनके पिता भी विधायक थे। इनकम टैक्स की टीम को छापेमारी में क्या कुछ मिला है इसकी अभी सूचना नहीं मिल पाई है।

यहां चल रही है रेड

  • बोरिंग रोड में समीर महासेठ का घर
  • आर ब्लॉक में आम्रपाली कैफे स्थित ऑफिस
  • कैफे वाली कैंपस में ही साकार कंस्ट्रक्शन, इसमें समीर महासेठ का साला पार्टनर है

साकार बिल्डर की तलाश कर रही IT

आयकर विभाग साकार बिल्डर की तलाश कर रहा है। इस ग्रुप के प्रमोटर और शीर्ष अधिकारियों की तलाश की जा रही है। इसको लेकर ही पटना और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है। साकार ग्रुप के प्रमोटर बिहार सरकार के एक मंत्री के रिश्तेदार हैं।

MLC भी रह चुके हैं समीर महासेठ

1977 से राजनीति में सक्रिय महासेठ 2003 से 2009 तक ये बिहार विधानसभा परिषद के सदस्य भी रहे हैं। साल 1998 में समीर महासेठ ने आईसीएआर, के डायरेक्टर का पद संभाला। 2008 में बाल श्रमिक आयोग के सदस्य रहे। फिर 2013 में सोशल ओलम्पिक बिहार के अध्यक्ष रहे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button