ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार के भागलपुर में हादसा, मैदान में खेल रहे थे बच्चे तभी अचानक हुआ तेज विस्फोट, 7 बच्चे झुलसे

भागलपुर बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार को बम विस्फोट की खबर। मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहीगंज पंचायत के खिलाफत नगर मोहल्ला का है। कूड़े के ढेर के पास हुए विस्फोट में 7 बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

मैदान में खेल रहे थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक, बच्चे मैदान में खेल रहे थे तभी अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई। भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि ऐसा मालूम होता है कि बच्चों ने अनजाने में विस्फोटक पदार्थ छू लिया। घटना में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर के आसपास हुई।

जांच के लिए SIT का गठन

एसएसपी ने कहा कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ-साथ डॉग स्वॉड भी मौके पर पहुंच गया है, जिससे कि यदि कचरे के ढेर में कोई विस्फोटक है तो उसे निष्क्रिय किया जा सके। साथ ही विस्फोट की प्रकृति का भी पता लगाया जा सके। मामले की आगे की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button