ताजा खबरराष्ट्रीय

कौन थे वसंतराव चव्हाण ? जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के विचारों को घर-घर पहुंचाया

नांदेड़ से कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण का हैदराबाद में निधन, लंबे समय से थे बीमार

नांदेड़महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नांदेड़ संसदीय क्षेत्र से सांसद वसंत चव्हाण का लंबी बीमारी से जूझने के बाद सोमवार तड़के हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। चव्हाण कई दिनों से बीमार थे और उनका हैदराबाद के कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (किम्स) अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां रविवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी।

एयर एंबुलेंस से हैदराबाद किया गया था शिफ्ट

वसंतराव चव्हाण की दोनों किडनी फेल हो चुकी थी, वे डेढ़ साल से डायलिसिस पर थे। 15 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें नांदेड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से हैदराबाद शिफ्ट किया गया था।

कांग्रेस पार्टी के विचार को घर-घर तक पहुंचाया

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने वसंतराव के निधन पर अपनी संवेदना और दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद वसंतराव चव्हाण जी के निधन की खबर बेहद चौंकाने वाली है। वे विपरीत परिस्थितियों में भी हमेशा कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादार रहे और कांग्रेस पार्टी के विचार को घर-घर तक पहुंचाया। इस दुख में पूरी कांग्रेस पार्टी चव्हाण परिवार के साथ है।”

लोकसभा चुनाव में मिली जीत

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था और तत्कालीन सांसद प्रतापराव चिखलीकर को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। वसंतराव को 40 फीसदी वोट यानी कुल 528,894 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी लीडर को नांदेड़ सीट से कुल 469,542 वोट ही मिले थे। अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने के बाद वसंत चव्हाण की जीत अहम मानी जा रही थी।

कौन थे वसंतराव चव्हाण?

  • वसंतराव चव्हाण ने नायगांव गांव के सरपंच के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी।
  • इसके बाद उन्होंने जिला परिषद में भी सेवाएं दीं और 2002 में जिला परिषद के लिए चुने गए।
  • उन्होंने निर्दलीय के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा में प्रवेश किया और नायगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
  • 2014 में वे कांग्रेस में शामिल हुए और उन्हें विधानसभा की लोक लेखा समिति में नियुक्त किया गया। इसके अलावा, वह जनता हाई स्कूल और एग्री के अध्यक्ष भी रहे।
  • वसंतराव चव्हाण ने 2009 में नायगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गठन के बाद इस क्षेत्र के पहले विधायक बनने का गौरव हासिल किया।
  • नांदेड़ जिले के नायगांव में जन्मे चव्हाण लंबे समय तक ग्राम पंचायत सदस्य रहे और बाद में 1990 और 2002 में जिला परिषद सदस्य बने।
  • वसंत चव्हाण 2021 से 2023 तक नांदेड़ जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रहे।
  • वसंत चव्हाण सितंबर 2014 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और पार्टी के सदस्य के रूप में 13वीं विधानसभा के लिए से फिर से चुने गए।

नायगांव में होगा अंतिम संस्कार

परिजनों ने बताया कि चव्हाण का अंतिम संस्कार मंगलवार (27 अगस्त) को नांदेड़ जिले के नायगांव में किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button