एंटरटेनमेंट डेस्क। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की शुरुआत पिछले साल 15 अक्टूबर को हुई थी। 104 दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका बिग बॉस के हर फैन को इंतजार था। रविवार (28 जनवरी) को सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। हाईवोल्टेज ड्रामा, एक्शन, लड़ाई-झगड़ों और रोमांस के तड़के बाद बिग बॉस सीजन 17 को आज अपना विनर मिल जाएगा। फिनाले के टाइम से लेकर प्राइज मनी तक, चलिए जानते हैं शो से जुड़ी जानकारी।
इस सीजन में कितनी मिलेगी प्राइज मनी
बिग बॉस के सीजन 1 के प्राइज मनी की बात की जाए तो यह शुरुआत में 1 करोड़ थी। फिर इसमें कटौती की गई। पिछले सीजन यानी बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन ट्रॉफी के साथ 31.8 लाख रुपए घर ले गए थे। इस सीजन की प्राइज मनी भी इसी के आस पास की हो सकती है। प्राइज मनी के साथ ही विनर को सीजन 17 थीम्ड ट्रॉफी और एक कार गिफ्ट में मिलेगी।
कब और कहां टेलीकास्ट होगा ग्रैंड फिनाले ?
‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को टेलीकास्ट होने वाला है। इस बार ग्रैंड फिनाले एक-दो नहीं बल्कि 6 घंटो तक चलने वाला है। फिनाले शाम 6 बजे से ही कलर्स चैनल पर शुरू हो जाएगा इसके साथ ही आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं।
बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट
16 कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर ‘बिग बॉस 17’ के टॉप 5 कंटेस्टेंट ने फिनाले की रेस में अपनी जगह बनाई। इनमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी शामिल हैं।
ग्रैंड फिनाले में सलमान बिखेरेंगे जलवा
हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान अपनी होस्टिंग और परफॉरमेंस के साथ शो में जलवा बिखेरने वाले हैं। शो की पूरी जर्नी में सलमान ने कंटेस्टेंट्स को ना सिर्फ उनका गेम सुधारने में मदद की, बल्कि शो में उन्हें रियलिटी चैक भी दिया। अब शो के ग्रैंड फिनाले में भी सलमान खान अपनी होस्टिंग से चार चांद लगाने वाले हैं। उनके साथ शो के सारे कंटेस्टेंट्स अपने-अपने डांस से स्टेज पर आग लगाने वाले हैं।
किसके सिर सजेगा बिग बॉस 17 के विनर का ताज
सोशल मीडिया पर विनर को लेकर चर्चा तेज हो गई है। किसके सिर ताज सजेगा, ये तो कुछ घंटों बाद पता चलेगा। विनर बनने की रेस में सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लेकिन वोटिंग ट्रेंड्स की मानें तो मुनव्वर फारूकी को फैंस का सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। वहीं दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार अपनी जगह बनाए हुए हैं। नंबर 3 के लिए मन्नारा और अंकिता के बीच कांटे की टक्कर हो रही है और अरुण माशेट्टी पांचवें नंबर पर बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – VIDEO : दिल्ली के कालकाजी मंदिर में B Praak गा रहे थे भजन… अचानक गिर गया साइड स्टेज, एक की मौत; 17 घायल, सिंगर ने जताया दुख
One Comment