
सतना। जिले में बुधवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में श्रद्धालुओं को चित्रकूट लेकर जा रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 35 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग मुंडन कराने के लिए जा रहे थे।
महिला और बच्ची की मौके पर मौत
पुलिस ने बताया कि मझगवां थाना क्षेत्र की बगदरा घाटी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 लोग घायल हो गए है। इस घटना में एक महिला रानी सेन (50) और एक बच्ची मीनाक्षी द्विवेदी (15) की मौके पर ही मौत हो गई।
मुंडन कराने चित्रकूट जा रहे थे सभी
पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार लोग सभापुर से मुंडन कराने चित्रकूट जा रहे थे। बगदरा घाटी में ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में घायलों को चित्रकूट के सद्गुरु हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
One Comment