मुंबई। ‘बिग बॉस 15’ वीकेंड का वार में सलमान खान कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाते दिखे। वहीं एक कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो गया। पिछले हफ्ते घर से कोई भी बेघर नहीं हुआ था। था क्योंकि इससे पहले वाले हफ्ते में मिड वीक इविक्शन हुआ था, जिसमें 2 कंटेस्टेंट्स डोनल बिष्ट और विधि पांड्या एलिमिनेट हुए थे। वहीं इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए थे। जिनमें से एक कंटेस्टेंट को कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर कर दिया गया।
कौन हुआ बाहर
इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट अकासा सिंह, सिंबा नागपाल और विशाल कोटियन नॉमिनेट हुए थे। वीकेंड का वार में सलमान खान ने खुलासा किया कि जनता के कम वोटों की वजह से सिंगर अकासा सिंह एलिमिनेट हो गई हैं। अकासा सिंह का ‘बिग बॉस 15 ‘ का ये सफर लगभग एक महीने में खत्म हो गया। अकासा के एलिमिनेट होने पर प्रतीक ने कहा कि उन्हें अब यहां खालीपन लगेगा। शो में उनकी सबके साथ अच्छी बॉन्डिंग रही।
बादशाह संग सलमान की मस्ती
वीकेंड का वार में सलमान ने रैपर बादशाह का स्टेज पर स्वागत किया, जहां उन्होंने ‘जग घुमेया’ का हुक स्टेप किया और खूब मस्ती की। इसके बाद बादशाह, सलमान से उनकी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ का डायलॉग बोलने के लिए कहते हैं। सलमान ने डायलॉग बोला, ‘लोग कहते हैं खूबसूरत लड़कियां जब झूठ बोलती हैं तो और भी खूबसूरत लगती हैं।‘ आगे बादशाह जवाब देते हैं, ‘खूबसूरत लड़कियां झूठ क्यों बोलती हैं?’
कंटेस्टेंट के बीच होने लगे झगड़े
इसके अलावा बादशाह कंटेस्टेंट को कुछ गिफ्ट भी देते हैं जिससे घरवालों के बीच काफी बहस होने लगती है। निशांत कहते हैं कि वह करण को आइना देना चाहता है क्योंकि उसके अनुसार उसका असली चेहरा सामने आ रहा है। जबकि करण कहते हैं कि उसे इसकी परवाह नहीं है। दूसरे कंटेस्टेंट भी एक दूसरे पर आरोप लगाने लगते हैं और नौबत लड़ाई तक की आ जाती है।
चार कंटेस्टेंट्स हो चुके हैं एलिमिनेट
‘बिग बॉस 15’ से अबतक चार कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हो चुके हैं। शो से बाहर होने वाले सबसे पहले कंटेस्टेंट साहिल श्रॉफ थे। उनके बाद विधि और डोनल और लेटेस्ट अकासा हैं।