अबुधाबी। IPL-2021 (सेकंड फेज) में सोमवार को RCB और KKR के बीच एकतरफा मुकाबला रहा। RCB के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। RCB 92 रन ही बना पाई।
जवाब में KKR के सामने 93 रन का आसान टार्गेट था। कोलकाता ने टार्गेट को सिर्फ एक विकेट खोकर दस ओवर पहले पा लिया।
जीत में इनकी रही खास भूमिका
शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 48 रन बनाकर बड़ा योगदान दिया। वेंकटेश अय्यर (IPL में डेब्यू) ने 27 गेंदों पर 41 रन बनाए। ये चेस करते हुए KKR की बेंगलुरू के खिलाफ सबसे बड़ी जीत थी।