शिक्षा और करियर

MP Patwari Recruitment 2023 : पटवारी परीक्षा में आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे अप्लाई

भोपाल। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने पटवारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब 23 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि पहले इसकी तारीख 19 जनवरी 2023 थी। परीक्षा की तारीख 15 मार्च 2023 रखी गई है।

वैकेंसी डिटेल्स

नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 9073 पदों में से पटवारी के 6755 पद हैं। पटवारी के रिक्त पदों में 2113 पद अनारक्षित हैं। 569 EWS, 868 SC, 1738 ST और 1518 OBC वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

इन शहरों में केंद्र बनाए गए

मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा और सागर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

कितनी होगी फीस ?

पटवारी भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को फीस 560 रुपये जमा करनी होगी। वहीं SC, ST, OBC उम्मीदवारों के लिए फीस 310 रुपये होगी।

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन की आखिरी तारीख : 23 जनवरी 2023
  • फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख : 21 जनवरी से 30 जनवरी 2023
  • एमपी पटवारी परीक्षा की तारीख : 15 मार्च 2023

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mp.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद MPESB / PEB Patwari, Group 2 Sub Group 4 Various Post Recruitment 2022 के लिंक पर जाएं।
  • अगले पेज पर Apply Online पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल्स फीड करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर निकाल लें।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button