अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

नाइजीरिया में बड़ा हादसा, फ्यूल टैंकर में हुआ ब्लास्ट, 18 लोगों की मौत, 10 घायल

नाइजीरिया में एक फ्यूल टैंकर ब्लास्ट होने से 18 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। ये हादसा नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्वी राज्य एनुगु में हुआ। नाइजीरिया के संघीय सड़क सुरक्षा कोर ने ये जानकारी देते हुए अपने  बयान में कहा कि यह दुर्घटना दक्षिण-पूर्वी राज्य एनुगु में एनुगु-ओनित्शा एक्सप्रेसवे पर हुई, जब गैसोलीन से लदा टैंकर नियंत्रण खो बैठा और 17 वाहनों से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गया।

तीन लोगों को सुरक्षित निकाला

सुरक्षा कोर बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग मरे हैं, जल जाने के कारण उनकी पहचान नही हो पा रही है। 10 घायलों के अलावा, बचावकर्मियों ने तीन अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। फिल्हाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

खराब सड़कों और लापरवाह ड्राइविंग वजह

अफ्रीका के सबसे बड़े देश नाइजीरिया में फ्यूल टैंकर से जुड़े हादसे अब आम हो गए हैं। अधिकारी इसके लिए खराब सड़कों और लापरवाह ड्राइविंग को जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन ऐसे हादसों में अक्सर दर्जनों लोगों की जान चली जाती है।

पहले भी हो चुके ऐसे हादसे

इससे पहले पिछले सप्ताह ही नाइजीरिया में एक फ्यूल टैंकर विस्फोट में 98 लोगों की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना गैसोलीन को एक टैंक से दूसरे टैंक में भरने के दौरान हुई थी। उस दौरान घटनास्थल पर गैसोलीन निकालने के लिए काफी मजदूर व अन्य लोग मौजूद थे। तभी यह ब्लास्ट हो गया था।

ये भी पढ़ें-  ट्रंप ने लगाया डीईआई प्रोग्राम पर रोक, एक लाख भारतीय समेत 8 लाख परिवारों की अटकीं सांसें

संबंधित खबरें...

Back to top button