
राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हो गई। जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए। पहले 2 जवानों के शहीद होने की खबर थी। जिसके बाद इलाज के दौरान तीन और जवान शहीद हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से ले जाया गया था। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई। एनकाउंटर सुबह करीब 7:30 बजे से जारी है।
सेना के ट्रक पर अटैक करने वाले आतंकी घिरे
बताया जा रहा है कि, सेना ने 2-3 आतंकवादियों को इस इलाके में घेर रखा है। ये वही आतंकी हैं, जो पुंछ में सेना के ट्रक पर अटैक में शामिल थे। वहीं आतंकियों ने एक विस्फोटक उपकरण दागा जिसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए और एक अधिकारी सहित चार घायल हो गए।
आर्मी ने बताया कि यह ऑपरेशन 3 मई को शुरू हुआ था। राजौरी में कांडी के जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
72 घंटे में 4 आतंकवादी ढेर
बारामुला में गुरुवार सुबह वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में सुरक्षा बलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को ढेर दिया था। इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। बुधवार को भी माछिल सेक्टर में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। इस दौरान भी दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।
पुंछ में हुआ था आतंकी हमला
कुछ हफ्ते पहले ही आतंकवादियों ने पुंछ में सेना के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने पुंछ आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद उसने फिर से हमला करने की धमकी दी थी। बता दें कि, पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट, जैश-ए-मोहम्मद का समर्थित संगठन है। अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट जैश के प्रॉक्सी आउटफिट के तौर पर उभरा था।
ये भी पढ़ें- पुंछ में जवानों के हमलावरों की तलाश जारी, 7 आतंकियों ने किया था ग्रेनेड अटैक; हमले में शहीद हुए थे 5 जवान