अन्यबॉलीवुडमनोरंजन

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग पार्टी पर एनसीबी की बड़ी छापेमारी, शाहरुख खान के बेटे आर्यन से हो रही पूछताछ

मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज में ड्रग्स पार्टी के दौरान रविवार की रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी कर एक बड़े एक्टर के बेटे समेत दस लोगों को हिरासत में लिया है। एजेंसी को इस बात की जानकारी मिली थी कि मुंबई से गोवा जाने वाले शिप में ड्रग पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। NCB ने अपने कुछ अधिकारियों को यात्री के वेश में शिप पर भेज दिया। इसके कुछ देर बाद एनसीबी ने शिफ में रेड की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ कर रही है।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मीडिया को बताया कि आर्यन खान पर किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही उन्हें अब तक गिरफ्तार किया गया है।

शिप पर ड्रग पार्टी, एनसीबी का ऑपरेशन

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस शिप पर सवार हो गए थे। लेकिन जब क्रूज बीच समुद्र में पहुंचा, वहां ड्रग पार्टी का आयोजन शुरू हो गया। उस पार्टी में बड़े स्तर पर ड्रग्स का सेवन होता देखा गया। उसी वक्त से एनसीबी की टीम भी एक्शन में आ गई और उन्होंने अपना सीक्रेट ऑपरेशन शुरू कर दिया। एनसीबी की तरफ से होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। यह पहली बार है जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से किसी शिप पर छापेमारी की गई है।

पार्टी का टिकट प्राइज- 80 हजार रुपये

खबर है कि दिल्ली की एक कंपनी Namascray Experience ने इस पार्टी का आयोजन किया था, वहीं एक यात्री के लिए टिकट प्राइज 80 हजार रुपए रखा गया था। चार अक्टूबर को सभी को वापस मुंबई लाने की तैयारी थी। कुछ लोगों से इस पार्टी के लिए 82 हजार रुपए ले लिए गए, लेकिन फिर भी उन्हें शिप पर चढ़ने का मौका नहीं मिला। कहा जा रहा है कि उस शिप पर सीमित लोग ही आ सकते थे। शिप पर एनसीबी की कार्रवाई जारी है। कई रूम की छानबीन की जा रही है और कई आरोपियों से सवाल-जवाब हो रहे हैं।

बड़ी मात्रा में कोकीन और MD बरामद

एनसीबी ने बड़ी मात्रा में कोकीन और MD भी बरामद कर लिया है। जिस शिप पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है कि वो मुंबई की Cordelia Cruise है। वहां पर हाई प्रोफाइल ड्रग पार्टी चल रही थी। इस क्रूज पार्टी में शामिल होने वालों में से ज्यादातर लोग दिल्ली के हैं, जो फ्लाइट के जरिए मुंबई आए और फिर क्रूज पर गए थे। अरबाज नाम के शख्स से भी एनसीबी की पूछताछ जारी है। एनसीबी को जांच के दौरान इसके जूते से ड्रग्स मिला। जानकारी के मुताबिक, अरबाज ही अभिनेता के बेटे को अपने साथ लेकर गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button