ग्वालियरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

जीतू पटवारी के “रस” भरे बयान पर सियासी घमासान, माफी मांगने के बाद भी इमरती ने दर्ज कराई FIR; BJP ने खोला मोर्चा

ग्वालियर/भोपाल/इंदौर। ग्वालियर में गुरुवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का एक बयान ने चुनावी दौर में प्रदेश के सियासी माहौल को और ज्यादा गरमा दिया है। पूर्व मंत्री इमरती देवी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पटवारी ने कहा था कि उनका (इमरती का) रस खत्म हो गया है। सियासी दौर में विपक्ष पर तीखे हमले करने वाली बीजेपी को समझते देर न लगी ताकि इस मामले को सियासी फायदे के लिए लपका जा सकता है, लिहाजा एमपी बीजेपी ने देर रात ही इस मामले महिला सम्मान से जोड़ते हुए तूल देना शुरू कर दिया।

सुबह मांगी माफी, शाम को हो गई FIR

चुनावी दौर में जीतू को भी ये समझ आ गया कि उनका ये बयान अब विवादों के घेरे में हैं। लिहाजा उन्होंने मामले को ठंडा करने के लिए शुक्रवार सुबह ही अपने बयान पर माफी मांगते हुए खेद जता दिया। जीतू ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया, जबकि उनकी भावना इस सवाल के जवाब को टालने की थी। हालांकि इसके बाद भी अगर उनके बयान से किसी को दुख हुआ हो, तो वे खेद जताते हैं। उधर, बीजेपी के हाथ पीसीसी चीफ और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ इस चुनावी दौर में एक बड़ा मुद्दा लग चुका था। जीतू की माफी को दरकिनार कर प्रदेश भर में बीजेपी का महिला मोर्चा जीतू पटवारी के खिलाफ सड़कों पर उतर गया।

शुक्रवार सुबह इमरती देवी ने एक वीडियो वायरल कर जीतू समेत सभी कांग्रेस नेताओं को महिला विरोधी करार दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बयान एक दलित महिला के खिलाफ दिया गया है और इससे पहले पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ भी उन्हें आइटम कह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने शाम को डबरा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। पूर्व मंत्री इमरती देवी के आवेदन पर ग्वालियर जिले की डबरा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 355/24 धारा आईपीसी 509 तथा 3(1) के तहत पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। बीजेपी ने इसके लिए सुबह से ही अपनी महिला नेत्रियों को ये जिम्मेदारी सौंप दी थी कि वे इस विषय पर लगातार कांग्रेस को घेरती रहें।

चूड़ियां लेकर जीतू के घर जा पहुंची महिलाएं

इधर, जीतू पटवारी माफी मांग कर इस मामले को खत्म करना चाहरहे थे, वहीं बीजेपी ने इसके लिए बकायदा प्लान तैयार कर रखा था। भोपाल, ग्वालियर समेत तमाम बड़े शहरों में प्रदर्शन के बीच जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर में बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। ये महिलाएं हाथों में चूड़ियां लेकर जीतू पटवारी के बिजलपुर स्थित घर तक पहुंच गईं। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से इनकी धक्का मुक्की भी हुई। बहरहाल कांग्रेस फिलहाल इस मामले पर बैकफुट पर हैं और बीजेपी इस मुद्दे को ठंडा नहीं होने देना चाहती। ऐसे में आने वाले दिनों में ये सियासी मुद्दा चुनाव के गलियारे में जमकर गूंजता रहेगा।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के चलते अरविंद केजरीवाल को मिलेगी राहत…! सुप्रीम कोर्ट अंतरिम जमानत पर विचार करने को तैयार

संबंधित खबरें...

Back to top button