ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Monsoon Update : MP के 26 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, भोपाल सहित कई शहरों में रातभर बरसा पानी; अगले चार दिन प्रदेशभर में बरसेगा पानी

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और रतलाम समेत कुछ जिलों में गुरुवार रात से ही बारिश हो रही है। 23 अगस्त को इंदौर, देवास, उज्जैन सहित प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले चार दिन यानी 26 अगस्त तक तेज बारिश का दौर रहेगा।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 23 अगस्त को इंदौर, देवास, उज्जैन,अशोकनगर, टीकमगढ़, बालाघाट, शिवपुरी, निवाड़ी,  पन्ना, गुना,  दमोह, मंडला,  सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।

अगले चार दिन पूरा प्रदेश भीगेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ एमपी के सीधी से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी और एरिया अरब सागर में लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव है। जो आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से की ओर बढ़ेगा। वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। इसके बाद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 25 अगस्त से सिस्टम और मजबूत हो जाएगा। राज्य में 4 दिनों तक तेज बारिश की संभावना है। 26 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज पानी गिरने की संभावना है।

24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

  • मौसम विभाग ने 24 अगस्त को छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बड़वानी, खरगोन और धार जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
  • भोपाल, इंदौर, रतलाम, श्योपुर, शिवपुरी, सागर, दमोह, मंडला, सिवनी, पांढुर्णा, बालाघाट, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, झाबुआ और अलीराजपुर में तेज बारिश होने की संभावना है।
  • ग्वालियर, मुरैना, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, पन्ना, सीधी, सिंगरौली, रीवा समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।

प्रदेश में गिर चुका है 29.7 इंच पानी

भोपाल में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुई बारिश से नादरा बस स्टैंड समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया। 50 से अधिक इलाकों में करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही।

जानकारी के मुताबिकस मध्य प्रदेश में 29.7 इंच पानी गिर चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 43 इंच बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में भोपाल में 13 इंच बारिश होने का ट्रेंड है। इस बार अब तक 10 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। वहीं सीजन में 34 इंच से ज्यादा बारिश हो गई है, जो सीजन की करीब 90 प्रतिशत तक है।

ये भी पढ़ें- MP News : महू में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरी, 5 मजदूरों के शव निकाले गए; रेस्क्यू जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button