इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला, बदमाशों ने मल्टी के ऊपर से फेंके गमले; जानें पूरा मामला

इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में दो लिस्टेड बदमाशों को पकड़ने पहुंचे पुलिस जवानों पर आरोपियों द्वारा गमला फेंककर जान से मारने की कोशिश की गई। आरोपी इलाके के कुख्यात बदमाश है। पुलिस द्वारा जब भी उनके घर पर दबिश होती है तो आरोपी इसी तरह से पुलिस पर हमला करते हैं।

वहीं, बीती रात जब बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची तो उन्होंने घर के ऊपर से गमला फेंक दिया, जिसमें एक आरक्षक को चोट आई है। वहीं एक आरक्षक बाल-बाल बच गया, वरना कोई गंभीर हादसा हो सकता था।

क्या है मामला ?

डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि देर रात खजराना थाना क्षेत्र की आइडिया मल्टी पर पुलिस द्वारा लिस्टेड बदमाश भाइयों को पकड़ने के लिए आरक्षक पुष्पेंद्र चार्ट और एक अन्य जवान विकास भेजे गए थे, जहां पर स्कीम नंबर 134 में रहने वाले आकाश दुधाले और उसका भाई विकास दुधाले दोनों ने पुलिस को देखकर मल्टी के ऊपर रखे हुए गमले फेंक दिए, जिसमें 1 जवान को मामूली चोट आई है। वहीं दूसरा बाल-बाल बच गया।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

घटना की सूचना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम से बल्ब लगाकर दोनों ही आरोपी को थाने लाया गया। वहीं आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर : पेट्रोल डालते समय हुआ विवाद, आरोपी ने किया चाकू से हमला… गंभीर हालत में लाए अस्पताल; आरोपी गिरफ्तार 

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button