
इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में दो लिस्टेड बदमाशों को पकड़ने पहुंचे पुलिस जवानों पर आरोपियों द्वारा गमला फेंककर जान से मारने की कोशिश की गई। आरोपी इलाके के कुख्यात बदमाश है। पुलिस द्वारा जब भी उनके घर पर दबिश होती है तो आरोपी इसी तरह से पुलिस पर हमला करते हैं।
वहीं, बीती रात जब बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची तो उन्होंने घर के ऊपर से गमला फेंक दिया, जिसमें एक आरक्षक को चोट आई है। वहीं एक आरक्षक बाल-बाल बच गया, वरना कोई गंभीर हादसा हो सकता था।
क्या है मामला ?
डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि देर रात खजराना थाना क्षेत्र की आइडिया मल्टी पर पुलिस द्वारा लिस्टेड बदमाश भाइयों को पकड़ने के लिए आरक्षक पुष्पेंद्र चार्ट और एक अन्य जवान विकास भेजे गए थे, जहां पर स्कीम नंबर 134 में रहने वाले आकाश दुधाले और उसका भाई विकास दुधाले दोनों ने पुलिस को देखकर मल्टी के ऊपर रखे हुए गमले फेंक दिए, जिसमें 1 जवान को मामूली चोट आई है। वहीं दूसरा बाल-बाल बच गया।
#इंदौर : #खजराना_थाना क्षेत्र में आरोपियों को पकड़ने पहुंचे #पुलिस_जवानों पर बदमाशों ने गमला फेंककर हमला किया। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है और एक की तलाश की जा रही है : #संपत_उपाध्याय, डीसीपी@MPPoliceDeptt @DGP_MP #MPnews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Mvpy3lHSTq
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 25, 2023
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
घटना की सूचना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम से बल्ब लगाकर दोनों ही आरोपी को थाने लाया गया। वहीं आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर : पेट्रोल डालते समय हुआ विवाद, आरोपी ने किया चाकू से हमला… गंभीर हालत में लाए अस्पताल; आरोपी गिरफ्तार