मुंबई। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के घर में राकेश बापट और शमिता शेट्टी की जोड़ी सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक रही हैं। इसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। 6 हफ्ते के शो में से पांचवा संडे का वार टेलिकास्ट हुआ। जिसमें राकेश बापट और शमिता शेट्टी के बीच दिव्या को लेकर मनमुटाव देखने को मिला। शमिता के मुताबिक राकेश पिछले हफ्ते में बदल गए हैं। उनका कहना है कि राकेश ने अचानक दिव्या से दोस्ती कैसे कर ली। वहीं, इसपर शो के होस्ट करण जौहर कहते हैं कि राकेश को समझ पाना बेहद मुश्किल है।
आखिरी ‘संडे का वार’
करण जौहर ने बताया कि ये बिग बॉस ओटीटी का आखिरी संडे का वार है। इसके बाद अगले शनिवार को बिग बॉस ओटीटी का ग्रांड फिनाले होगा। करण ने कंटेस्टेंट्स से घर के बाकी सदस्यों के लिए अपनी प्रायोरिटी पूछी। ऐसे में निशांत ने प्रतीक- मूस का नाम लिया और राकेश ने शमिता-दिव्या का नाम लिया।
दिव्या अग्रवाल के करीब दिखे राकेश
हाल ही में शो के मेकर्स ने घरवालों के कनेक्शन खत्म कर अब सदस्यों को अकेले खेलने का मौका दिया है। शमिता शेट्टी और राकेश बापट घर में पहले एक कनेक्शन बने थे। दोनों के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली थी। जिसमें बाद में एक लव कनेक्शन भी देखा गया था। वहीं, अब कनेक्शन खत्म होने के बाद राकेश शमिता से ज्यादा दिव्या अग्रवाल के करीब दिख रहे हैं।
राकेश ने शमिता का तोड़ा दिल
दिव्या को लेकर इन दोनों के रिश्ते में मनमुटाव देखने को मिला। इसी वजह से शमिता शेट्टी ने राकेश बापट पर निशाना साधा था। मेकर्स ने हाल ही में शो का एक प्रोमो जारी किया था जिसमें शमिता शेट्टी राकेश बापट से लड़ाई के बीच काफी दुखी नजर आ रही हैं और नेहा भसीन से अपने दिल की बातें साझा कर रही हैं।