राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir Target Killing: कश्मीर में 12 घंटे में दूसरा आतंकी हमला, कश्मीरी पंडित बोले- हालात 1990 से बुरे

जम्मू कश्मीर में हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं। कश्मीर में आतंकी गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं, 12 घंटे में ही उन्होंने दो लोगों की जान ले ली है। वहीं अब कश्मीरी पंडितों ने घाटी में सभी जगहों पर प्रदर्शन स्थगित कर सामूहिक पलायन करने का फैसला लिया है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर की ताजा स्थिति पर चर्चा के लिए अहम बैठक करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह करेंगे बैठक

टारगेट किलिंग की घंटनाओं के चलते घाटी से कश्मीरी पंडित बड़े पैमाने पर पलायन की तैयारी में जुट गए हैं। इसी मुद्दे पर आज गृह मंत्री अमित शाह NSA अजित डोभाल के साथ बैठक करेंगे। इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, CRPF के महानिदेशक कुलदीप सिंह, DGP दिलबाग सिंह और SSB के प्रमुख भी शामिल होंगे।

लोग बोले- हालात 1990 से बुरे

पीएम पैकेज के तहत काम कर रहे कश्मीरी पंडित अजय अब कश्मीर घाटी से जम्मू पहुंच गए हैं। अजय ने कहा कि हालात अब 1990 से बुरे हैं।

26 दिन में 10 लोगों की हत्या

मंगलवार को हिंदू टीचर रजनीबाला की हत्या के बाद गुरुवार को दो जगह गैर-कश्मीरियों पर हमले हुए। आतंकियों ने बडमाम में दो गैर कश्मीरियों को गोली मारी, जिसमें बिहार के रहने वाले दिलखुश कुमार की मौत हो गई है जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया है। इससे पहले कुलगाम में राजस्थान निवासी 25 वर्षीय बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई।

बैंक मैनेजर की हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स नाम के संगठन ने ली है। इसके प्रवक्ता वसीम मीर ने बयान जारी कर धमकी दी है कि कश्मीर की आबादी में फेरबदल की कोशिश का यही हश्र होगा। बता दें कि, बीते 26 दिन में 10 लोगों की हत्या आतंकी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग, आतंकियों ने बैंक मैनेजर की गोली मारकर की हत्या

घबराए लोग, छोड़ रहे कश्मीर

जम्मू कश्मीर में हत्याओं से दूसरे प्रदेशों से वहां जाकर काम करने वाले लोग घबरा गए हैं, लोग अब घाटी छोड़कर जा रहे हैं। अनंतनाग के मट्टन में गुरुवार को आतंकी हमलों से डरे पंडित अपना सामान लेकर जम्मू के बनिहाल जाने की कोशिश में जुट गए हैं। श्रीनगर में काम करने वाले अमित कौल ने कहा कि कल ही कल में चार हत्याएं हो गई हैं, 30-40 परिवार ने शहर छोड़ दिया है। सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर रही है, श्रीनगर में कोई भी सुरक्षित जगह नहीं है।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: कश्मीर में फिर आतंकियों की कायराना हरकत, स्कूल में घुसकर महिला टीचर की गोली मारकर की हत्या

कश्मीरी पंडितों को रोका जा रहा पलायन से

बताया जा रहा है कि वीरवार सुबह से ही कई जगहों पर कश्मीरी पंडितों ने पलायन करने की कोशिश की, लेकिन उनकी कॉलोनियों के बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। एक कश्मीरी पंडित ने बताया कि इससे ज्यादा निकले होंगे लेकिन जो कोई तड़के सुबह सवेरे निकला वो निकल पाया लेकिन उसके बाद से किसी को भी निकलने नहीं दिया गया। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि यहां सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं, नागरिक खुद को कैसे बचाएंगे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button