
अबुजा। उत्तर-मध्य नाइजीरिया में बड़ा हादसा हो गया। राजधानी अबुज में एक स्कूल की इमारत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 22 छात्रों की मौत हो गई। जबकि, 100 से ज्यादा छात्र एवं शिक्षक घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार को हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी।
घटनास्थल पर सुरक्षाबल तैनात
जानकारी के मुताबिक, यह घटना ‘सेंट्स अकादमी कॉलेज’ में हुई। स्कूल की इमारत उस वक्त ढह गई जब बच्चे सुबह पढ़ाई करने के लिए पहुंचे थे। इन बच्चों में अधिकतर की उम्र 15 वर्ष या उसे कम थी। नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि बचाव और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।
बिना किसी दस्तावेज के इलाज शुरू करने के निर्देश
नाइजीरियाई सरकार ने जल्द ही चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए अस्पतालों को बिना किसी दस्तावेज या भुगतान के इलाज शुरू करने का निर्देश दिया। सरकार ने इस दुखद हादसे के लिए स्कूल की कमजोर बनावट और नदी के किनारे स्थित इसके स्थान को जिम्मेदार ठहराया है।
One Comment