ताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

BUDGET 2025 : अब बिजनेस में निवेश करना आसान, 10 करोड़ का लोन देगी सरकार, जानिए बजट में व्यापारियों के लिए क्या है खास

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े एलान किए। बजट में सरकार ने किसानों, युवाओं समेत व्यापारियों का भी खासा ध्यान रखा है।  सरकार ने छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्स को राहत देते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान किया है।

MSME के लिए इतनी हुई लोन गारंटी लिमिट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान MSME सेक्टर को लेकर बड़ी घोषणा की। केंद्र सरकार अब बिजनेस के लिए 5 करोड़ के बजाए 10 करोड़ का लोन देगी। केंद्र सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग एमएसएमई  के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना को भी मंजूरी दे दी है, जो विशेष रूप से छोटे उद्योगों को सहारा देने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्टार्टअप्स के लिए ये योजनाएं

सरकार ने छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्स के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान किया है। इसके तहत, छोटी कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए 5 लाख रुपये तक की लिमिट वाला एक विशेष क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा, और इसके लिए पहले साल में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही एमएसएमई के लिए निवेश की सीमा को 2.5 गुना बढ़ाया जाएगा। स्टार्टअप्स के लिए क्रेडिट गारंटी कवर 20 करोड़ रुपये तक बढ़ेगा, जिससे उन्हें वित्तीय सहायता आसानी से मिल सकेगी।

खिलौना उत्पादन का ग्लोबल हब बनेगा देश

देश को खिलौना उत्पादन का ग्लोबल हब बनाने राष्ट्रीय योजना बनेगी। केंद्र सरकार ने टॉय सेक्टर के लिए एक ग्लोबल हब बनाने का निर्णय लिया गया है,  वहीं लेबर इंटेंसिव सेक्टर के लिए भी प्रोत्साहन योजना लाने का प्रस्ताव है। साथ ही फुटवियर और लेदर उद्योग के लिए एक विशेष योजना तैयार की जाएगी।

व्यवसाय स्थापित करने महिलाओं को मदद

वहीं केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पहली बार एंटरप्रेन्योरशिप कर रही शेड्यूल कास्ट की महिलाओं के लिए 5 साल तक के लिए 2 करोड़ रुपये का टर्म लोन देने का फैसला लिए है, ताकि उन्हें अपने व्यवसाय को स्थापित करने में मदद मिल सके।

ये भी पढ़ें – Budget 2025 : डीप टेक के लिए फंड ऑफ फंड्स का ऐलान, अगले 5 साल में 10 हजार रिसर्च फेलोशिप भी मिलेगी, AI रिसर्च कार्यों को लेकर सरकार सजग

संबंधित खबरें...

Back to top button