
ग्वालियर। जुलाई में हुए पीडीएस वितरण में ग्वालियर सभी 55 जिलों में तीसरे स्थान पर रहा है, जबकि इंदौर पहले और भोपाल दूसरे स्थान पर हैं। पीडीएस के लिए प्रदेश में 1 करोड़ 26 लाख 9 हजार 73 कार्ड धारक पंजीकृत हैं, इनमें से 1 करोड़ 11 लाख 81 हजार 769 कार्ड धारकों तक राशन पहुंचा है। सबसे ज्यादा वितरण का प्रतिशत 98.58 रहा है, जबकि सबसे कम वितरण का प्रतिशत 71.91 रहा है। सभी जिलों को मिलाकर इस बार प्रदेश में 88.68 प्रतिशत पीडीएस उपभोक्ताओं तक राशन पहुंचा है।
ये हैं टॉप फाइव जिले
- इंदौर में 373598 कार्ड हैं, 368309 को राशन मिला है।
- भोपाल में 345310 कार्ड हैं, 333544 को राशन मिला है।
- ग्वालियर में 269521 कार्ड हैं, 251803 को राशन मिला है।
- बुरहानपुर में 144114 कार्ड हैं, 134141 कार्ड धारकों को राशन मिला है।
- मंडला में 248984 कार्ड हैं, 230476 कार्ड धारकों को राशन मिला है।
ये रह गए फिसड्डी
- भिंड में 204084 कार्ड हैं, 168300 कार्ड धारकों को राशन मिला है।
- सिंगरौली में 253514 कार्ड हैं, 206714 को राशन मिला है।
- श्योपुर में 120640 कार्ड हैं, 98217 को राशन मिला है।
- शिवपुरी में 276979 कार्ड हैं, 220592 कार्ड धारकों को राशन मिला है।
- मऊगंज में 117343 कार्ड हैं, 84393 को राशन मिला है।
दुकान संचालकों को लगातार वितरण के निर्देश दिए थे। दुकानों को क्लस्टर में बांटकर अधिकारियों को हर क्लस्टर की लगातार मॉनीटरिंग कराई जा रही है, जिससे वितरण प्रतिशत बेहतर हुआ है। -विपिन श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति नियंत्रक-ग्वालियर