बॉलीवुडमनोरंजन

कश्मीरा शाह ने फिर से गोविंदा की पत्नी सुनीता पर किया कटाक्ष, हंसते हुए कही यह बात

मुंबई। गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच की कड़वाहट अब किसी से छुपी नहीं है। हाल ही में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह और एक्टर कृष्णा अभिषेक को अपने बेटों के साथ मुंबई में देखा गया। इस दौरान कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने एक बार फिर से गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा पर तंज कसा।

कश्मीरा का कमेंट

शनिवार को कृष्णा और कश्मीरा को पैपराजी ने स्पॉट किया। दोनों अपने जुड़वा बच्चों के साथ थे। एक फोटोग्राफर ने कश्मीरा से पूछा कि विवाद के बीच दिए जा रहे ‘बयानों’ पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है? तो उन्होंने कहा कि ‘कौन कर रहा है?‘ आगे कश्मीरा ने इशारों-इशारों में सुनीता आहूजा पर कटाक्ष किया।

सुनीता को बताया ‘मैनेजर’

कश्मीरा, गोविंदा की तारीफ करती हैं और कहती हैं, ‘गोविंदा जी बहुत अच्छे एक्टर हैं। एक एक्टर के तौर पर मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं लेकिन मैं उनके अलावा किसी और को नहीं जानती। मैं उनके मैनेजर्स के बार में बात नहीं करती।‘ इतना कहते ही वह कैमरे की ओर देखते हुए हंसने लगती हैं।

कई सालों से है तनाव

2016 से गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के परिवार के बीच तनाव चल रहा है। उस वक्त कश्मीरा ने कहा था कि कुछ लोग पैसों के लिए डांस करते हैं। सुनीता को यह बात इतनी बुरी लगी थी कि कृष्णा-कश्मीरा के बच्चों के जन्मदिन पर नहीं पहुंचीं। कृष्णा के मुताबिक उनके बेटे की तबीयत खराब थी और वह अस्पताल में भर्ती था तब भी गोविंदा-सुनीता उसे देखने नहीं आए थे।

कपिल के शो से दिखीं दूरियां

कृष्णा ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया, जिसमें गोविंदा और सुनीता को मेहमानों के रूप में आना था। इस बात ने दोनों परिवारों के बीच के झगड़े को एक बार फिर से चर्चाओं में ला खड़ा किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button