व्यापार जगत

LIC IPO Launch: सबसे बड़े IPO का इंतजार खत्म, नौ मई तक लगा सकेंगे बोली

देश के इतिहास का सबसे बड़ा लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक इसके लिए नौ मई शाम पांच बजे तक बोली लगा सकते हैं। IPO के जरिए सरकार LIC की 3.5% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इससे 21,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

पॉलिसीधारक निवेशकों को 60 रुपए प्रति शेयर की छूट

खुदरा निवेशकों के लिए LIC के आईपीओ में तीन कैटेगरी निर्धारित किए गए हैं, पॉलिसी धारक, एलआईसी कर्मचारी और आम निवेशक। अगर आपने LIC की पॉलिसी ले रखी है, यानी आप एलआईसी बीमा धारक (Policyholders) हैं तो फिर आपको आईपीओ में आरक्षण के साथ प्राइस में छूट मिलेगी। LIC पॉलिसी धारक को इस IPO में 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को 45 रुपए प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपए प्रति शेयर की छूट दी जाएगी।

पॉलिसी होल्डर्स को लगाने होंगे इतने रुपए

LIC IPO का प्राइस बैंड 902 रुपए से 949 रुपए के बीच है, और 15 शेयरों का एक लॉट है। अगर आप IPO में पॉलिसी धारक कोटे से एप्लाई करते हैं तो फिर अपर प्राइस बैंड (Price Band) के हिसाब से (949-60=889×15= 13,335 रुपए) यानी कुल 13,335 रुपए लगाने होंगे। इस तरह से पॉलिसी धारक को एक लॉट IPO के एप्लाई पर कुल 900 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़ें- LIC का IPO: एंकर निवेशकों के लिए आज खुलेगा देश का सबसे बड़ा IPO, जानें कौन होते हैं एंकर निवेशक

LIC IPO में एप्लाई के वक्त इन बातों का ध्यान रखें-

आप जब आईपीओ के लिए एप्लाई करेंगे तो आपको रिटेल Investor कैटेगरी में तीन ऑप्शन मिलेंगे, इसका चयन सही से करें।

1. New : अगर आप एलआईसी पॉलिसी धारक नहीं हैं, और न ही LIC के कर्मचारी हैं तो फिर आपको सामान्य कैटेगरी यानी New का चयन करना होगा, इस कैटेगरी में एप्लाई करने पर एक लॉट आईपीओ के लिए आपको अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कुल 14,235 रुपए देने होंगे।

2. Policyholder : अगर आप LIC पॉलिसी धारक हैं तो Policyholder कैटेगरी को चुनें। इस कैटगरी को चुनने पर आपको LIC IPO में 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा।

3. Employee : अगर आप LIC के कर्मचारी हैं तो फिर आपको Employee कैटेगरी पर क्लिक करना होगा।

ये भी पढ़ें- Twitter यूजर्स को जोरदार झटका! अब यूज करने के लिए चुकानी होगी Fees, Elon Musk के ट्वीट से मची हलचल

संबंधित खबरें...

Back to top button