
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पैन इंडिया कार्रवाई के तहत देशभर में बड़े पैमाने पर छापेमारी करते हुए कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े सात शूटर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के ठिकानों से हथियार भी बरामद किए हैं। इन शूटर्स की गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ से गैंग के आपराधिक नेटवर्क पर और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अनमोल पर 2022 के दो मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले तीन संदिग्धों ने हत्या से पहले जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा स्थित चचेरे भाई अनमोल से मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट के जरिए संपर्क किया था। अनमोल बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। वह सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है।
2 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
2 अक्टूबर को मुंबई में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हाल ही में पकड़े गए रूपेश राजेंद्र मोहोल, करण साल्वे और शिवम कोहाड़ भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Naxal Encounter : सुकमा के कंगालतोंग इलाके में मुठभेड़, कई नक्सलियों के घायल होने की खबर
2 Comments