अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

मिस्र के बेहेरा प्रांत में कई वाहन आपस में टकराए, 35 की मौत; जानें वजह

काहिरा। काहिरा और भूमध्यसागर शहर सिकन्दरिया को जोड़ने वाले राजमार्ग पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बेहेरा प्रांत में कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दौरान हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 60 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कार से पेट्रोल लीक होने के बाद कई गाड़ियां टकरा गईं। इस वजह से गाड़ियों में आग लग गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई।

आज की अन्य खबरें…

कजाकिस्तान की कोयला खदान में लगी भीषण आग, 21 की मौत; 25 लापता

फाइल फोटो

कजाकिस्तान की कोयला खदान में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण 21 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 25 अन्य लोग लापता हो गए। खदान का संचालन करने वाली कंपनी आर्सेलरमित्तल तेमिरताउ ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोस्टेंको खदान में 252 लोगों में से 208 को निकाल लिया गया है, जिनमें से 18 ने चिकित्सा सहायता मांगी है। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण मिथेन गैस हो सकती है। कजाख राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अपने मंत्रिमंडल को आर्सेलरमित्तल तेमिरटौ के साथ निवेश सहयोग रोकने का आदेश दिया।

काबुल में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, 7 घायल

फाइल फोटो

काबुलअफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पुलिस जिला 18 में गुरुवार शाम हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने शुक्रवार को जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि विस्फोट एक बाजार में हुआ और पुलिस ने विस्फोट का कारण निर्धारित करने के लिए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट दश्त-ए-बारची क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ। पिछले दो सप्ताह में दश्त-ए-बारची में यह दूसरा विस्फोट है। इससे पहले दश्त-ए-बारची के एक बाजार की पार्किंग में हुए विस्फोट में तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। दश्त-ए-बारची में शिया समुदाय की एक बड़ी आबादी रहती है, काबुल में सबसे अधिक हमले वाले क्षेत्रों में से एक रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button