
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने जापान की यात्रा करेंगे और टोक्यो में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडेन अगले महीने दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा करेंगे और टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण उत्पन्न स्थिति के बीच नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच होने वाली आमने-सामने की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
कब होगी पीएम मोदी और बाइडेन की मुलाकात
व्हाइट हाउस के मुताबिक, बाइडेन की दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा 20 से 24 मई के लिए निर्धारित की गई है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए बाइडन-हैरिस प्रशासन की ठोस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है। इस साल यह दूसरी बार होगा जब पीएम मोदी और जो बाइडेन एक दूसरे से मिलेंगे। इससे पहले भी QUAD शिखर सम्मेलन के दौरान सितंबर 2021 में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी।
अन्य देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे बाइडेन
जेन साकी ने कहा कि बाइडेन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल और जापान की प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। राष्ट्रपति बाइडेन टोक्यो में ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के क्वाड ग्रुपिंग के नेताओं से भी मिलेंगे।
क्या है क्वाड?
क्वाड मूल रूप से चार देशों का समूह है। इसका पूरा नाम Quadrilateral Security Dialogue है, जिसका हिंदी मतलब चतुर्भुज सुरक्षा संवाद। मतलब चार देशों ने इसे मिलकर बनाया है, उन चार देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान शामिल हैं। यह एक अनौपचारिक रणनीतिक मंच है जो कि सदस्य देशों के बीच अर्ध-नियमित शिखर सम्मेलन, सूचना आदान-प्रदान और सैन्य अभ्यास द्वारा बनाए रखा जाता है।
2007 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस मंच की शुरुआत अमेरिका के तत्कालीन उपराष्ट्रपति डिक चेनी, ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सहयोग से की थी।
ये भी पढ़ें- ट्विटर के बाद अब Coca-Cola का नंबर? Elon Musk के नए ट्वीट से मची खलबली, कह दी ये बात
मोदी-बाइडेन की हुई थी वर्चुअली बैठक
इससे पहले रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की वर्चुअली बैठक हुई थी। इस बैठक में वैश्विक संकट, कोविड महामारी और क्लाइमेट क्राइसेस पर चिंता व्यक्त की गई थी। वर्चुअली मीटिंग में बाइडेन ने कहा था कि रक्षा के मामले में हम दोनों देशों के बीच एक मजबूत पार्टनरशिप है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो यूक्रेन के लोगों के प्रति भारत के मानवीय समर्थन का स्वागत करते हैं।
ये भी पढ़ें- मेक्सिको : सीमेंट प्लांट में घुसे हमलावरों ने की फायरिंग, 8 की मौत; 9 लोगों को हिरासत में लिया