इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore : पेट्रोल डालकर प्राचार्या को जिंदा जलाने वाले आरोपी पर लगी रासुका, इंदौर कलेक्टर ने आदेश जारी किए कार्रवाई के आदेश

हेमन्त नागले, इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल को आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को आरोपी पर इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा रासुका की कार्रवाई की गई है।

जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा थाना एरोड्रम निवासी आरोपी आशुतोष पिता संतोष श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 की धारा 3 (2) के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किए हैं। घटना में आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव भी 30% से अधिक जल गया था। जिसे सिमरोल थाने द्वारा एमवाय अस्पताल से पहले ही गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पूछताछ में किए ये खुलासे

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि पहले वह खुद आत्मदाह करना चाहता था। पुलिस का मानना है कि, आरोपी गुमराह करने के लिए ये बयान दे रहा है। आरोपी साइको है और कई बार कॉलेज में इस प्रकार की हरकतें कर चुका है। कॉलेज के प्रोफेसर विजय को भी वह चाकू दिखाकर एक बार धमका चुका है।

आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव

आरोपी ने बताया कि, इस घटना को अंजाम देने के लिए उसने खंडवा रोड स्थित पेट्रोल पंप से 700 रुपए का पेट्रोल खरीदा और उसके बाद तेजाजी नगर से 50 रुपए की बाल्टी खरीदी।

ये भी पढ़ें: Indore News : पेट्रोल डालकर प्राचार्या को जिंदा जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई चौंकाने वाले खुलासे

क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब है कि 20 फरवरी को कॉलेज के एक पूर्व छात्र आशुतोष ने कॉलेज की महिला प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा (54 ) पर पेट्रोल डालकर उस वक्त आग लगा दी थी, जब वह कॉलेज परिसर स्थित आवास के पीछे बेलपत्र तोड़ रही थीं। विमुक्ता इस वक्त अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं। उनकी बेटी देवांशी ने कहा कि आरोपी ने इस वारदात से पहले मां को धमकी भरे मैसेज भेजे थे। वॉट्सऐप पर मिली धमकियों की वजह से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थीं। इस मैसेजेस को लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया।

प्रिंसिपल की बेटी बोली –  पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की

इंदौर के बीएम फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा ने की बेटी ने गुरुवार को कहा कि, आरोपी ने इस वारदात से पहले उनकी मां को धमकी दी थी। उसने मैसेज के जरिये मां को धमकाया था। हमने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। पुलिस शिकायत पर वक्त रहते एक्शन ले लेती तो आज मां सही-सलामत होतीं। आज मेरी मां अस्पताल में भयंकर दर्द से गुजर रही हैं और एक बेटी के तौर पर मेरे लिए उन्हें इस हाल में देखना बेहद मुश्किल है। देवांशी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस जघन्य अपराध के आरोपी को कानून के तहत सबसे कड़ी सजा मिले।

सिमरोल पुलिस को प्राचार्य विमुक्ता शर्मा ने पिछले साल 14 फरवरी को यह चिट्‌ठी लिखी थी।

ये भी पढ़ें- Indore : प्रिंसिपल की बेटी बोली – आरोपी ने मां को धमकी भरे मैसेज भेजे थे, पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की

मार्कशीट को लेकर है विवाद

एसपी के मुताबिक आशुतोष श्रीवास्तव ने जुलाई 2022 में बी फार्मा की परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन, कई बार मांगे जाने के बावजूद बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी प्रबंधन उसे मार्कशीट नहीं दे रहा था। उधर, कॉलज के एसोसिएट प्रोफेसर पटेल ने आरोपी के इस दावे को गलत बताया है। उनका कहना है कि हमें राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से उसकी मार्कशीट नवम्बर 2022 में मिली थी। हमने उसे और उसके पिता को कई बार मार्कशीट ले जाने के लिए फोन किया, लेकिन दोनों में नहीं आया। पटेल का कहना है कि वह पहले हुए विवाद के मामले में मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था।

ये भी पढ़ें- Indore news : बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में एएसआई सस्पेंड

संबंधित खबरें...

Back to top button