राष्ट्रीय

PM मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक अवार्ड से सम्मानित करेगा भूटान, बताया- मुश्किल वक्त का साथी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान जुड़ने वाला है। दरअसल, भूटान सरकार ने पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ngadag pel gi khorlo से सम्मानित करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने दी। PM को यह सम्मान दोनों देशों की दोस्ती और आपसी सहयोग के लिए दिया जा रहा है। इससे पहले कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित कर चुके हैं।

भूटान के पीएम का ट्वीट

भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि “सर्वोच्च नागरिक अलंकरण ‘नगदग पेल जी खोरलो’के लिए नरेंद्र मोदी जी के नाम की घोषणा की गई है।” शेरिंग ने लिखा है कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में बिना शर्त दोस्ती निभाई है और कोरोना वायरस महामारी के दौरान बेहद मदद की है। उन्होंने पीएम मोदी को एक आध्यात्मिक इंसान के तौर पर देखा है। आप इस सम्मान के हकदार हैं। भूटान के लोगों की तरफ से आपको बहुत बधाई।

ये देश कर चुके हैं सम्मानित

सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फलीस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस और मालदीव अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित कर चुके हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button