अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

नासा स्पेस स्टेशन में भेजेगा 4 एस्ट्रोनॉट, अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को वापस लाने की भी तैयारी 

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा(Nasa) ने अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को वापस लाने की तैयारी तेज कर दी है। इन तैयारी के बीच नासा ने अपने कमर्शियल स्पेस प्रोग्राम के तहत एक और मिशन की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि नासा ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि इस मिशन के जरिए क्या सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट को वापस धरती पर लाया जा सकेगा। Nasa का ये नया मिशन 18 अगस्त  के पहले लॉन्च होने वाला है। नासा के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक क्रू-9 टीम स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर स्पेस में जाएगी। नासा ने यह भी घोषणा की है कि इस आगामी मिशन में चार अंतरिक्ष यात्रियों (एस्ट्रोनॉट्स) को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भेजने की तैयारी की है।

यह चार यात्री जाएंगे स्पेस में

आगामी मिशन के तहत स्पेस-X के स्पेस क्राफ्ट रॉकेट की मदद से नासा 4  एस्ट्रोनॉट के दल को ISS पहुंचाएगा। इन सदस्यों में जेना कार्डमैन, निक हेग, स्टेफनी विल्सन और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव शामिल हैं। नासा के ये चारों अंतरिक्ष यात्री एक तय समय तक ISS पर रहेंगे। क्रू मिशन के तहत गए यह अंतरिक्ष यात्री ISS और वहां लगे  उपकरणों की जांच,  रखरखाव, मरम्मत या टूटे हुए उपकरणों को बदलेंगे। इन यात्रियों के साथ जरूरी सामान भी स्पेस स्टेशन में भेजा जाएगा।

सुनीता विलियम्स की वापसी कब तक ?

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ लगभग  सात हफ्तों  से अधिक समय से ISS पर फंसी हुईं हैं। नासा की तरफ से अभी तक उनके वापसी को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी तिथि की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, नासा फिलहाल स्टारलाइनर की तकनीकी समस्या दूर करने का प्रयास कर रही। नासा ने कुछ टेस्ट पूरे कर लिए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि अगस्त में ये दोनों अंतरिक्ष यात्री वापस पृथ्वी पर आ सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button