ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : अब नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर होगी कार्रवाई, यातायात संबंधित समस्या के लिए वॉट्सएप नंबर जारी, फोटो और लोकेशन कर सकेंगे शेयर

भोपाल। यातायात की समस्या से जूझ रही शहर की जनता को निजात दिलाने के लिए पुलिस ने एक पहल की है। ट्रैफिक पुलिस ने आज कंट्रोल रूम से एक वॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7587602055 की शुरुआत की है। आपके क्षेत्र में यातायात से जुड़ी कोई भी समस्या जैसे नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करना, बीच रोड पर वाहन खड़ा करना और जाम की स्थिति होने पर इस नंबर पर फोटो के साथ लोकेशन भेजें। जिसके बाद यातायात पुलिस द्वारा तुरंत ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

24 घंटे उपलब्ध रहेगी सुविधा

डीसीपी पदम विलोचन शुक्ला ने बताया, शहर की आम जनता के लिए यह सुविधा 24 घंटे चालू रहेगी। उन्होंने शहर की जनता से अनुरोध किया कि यातायात नियमों और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। यातायात से जुड़ी समस्या होने पर वॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें। पुलिस द्वारा इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में दी जाएगी ट्रेनिंग

डीसीपी पदम विलोचन शुक्ला ने बताया कि शहर के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक से संबंधित 15 दिन का कोर्स कराया जाएगा। उन्हें विभिन्न चौराहों पर ले जाकर ट्रेनिंग दी जाएगी।

https://x.com/psamachar1/status/1701895149679182293?s=20

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- VIDEO : UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर से उज्जैन पहुंचे, महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की; गर्भ गृह में पंचामृत से अभिषेक किया

संबंधित खबरें...

Back to top button