
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। युवक द्वारा रात 1:30 बजे महिला को फोन लगाकर पहले विजय नगर थाना क्षेत्र में बुलाया गया और वहां से बातचीत करते-करते उसे एरोड्रम थाना क्षेत्र की एक सुनसान जगह ले जाया गया। जहां बातचीत करने के बाद पहले वह युवती से कई घंटों बात करता रहा और उसके कुछ देर बाद आरोपी ने युवती के कमर में हाथ डाला और उसके साथ अभद्रता करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी का एक अन्य साथी अभी भी फरार बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया कि दो दिन पहले एरोड्रम थाना क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर छेड़छाड़ करने की पुलिस को शिकायत मिली थी। जहां पर पीड़िता ने उसे बताया था कि कुछ दिनों से वह नौकरी की तलाश में थी। वहीं कुछ दिनों पहले साहिल शरणागत नाम का एक आरोपी उससे मिला और उसने बताया कि वह BYJU’S में नौकरी करता है। वह पीड़िता को उसी जगह नौकरी लगवा सकता है, जहां पर पीड़िता लगातार साहिल से फोन पर संपर्क में थी।
लेकिन, 2 दिन पूर्व साहिल ने पीड़िता को पहले विजय नगर थाना क्षेत्र में बात करने के लिए बुलाया और उसे बातों में बहला कर एरोड्रम थाना क्षेत्र तक ले आया। जहां साहिल का एक अन्य साथी भी गाड़ी पर मौजूद था। कुछ देर बाद पीड़िता से बातचीत करते-करते साहिल ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। पीड़िता के विरोध करने के बाद उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस द्वारा साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
#इंदौर : #BYJUS में नौकरी लगाने के नाम पर महिला से छेड़छाड़, रात 1:30 बजे फोन लगाकर मांगा रिज्यूम; #पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।#Byjus #Woman @MPPoliceDeptt @comindore@CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/FC2ggzYsxc
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 22, 2023
ये भी पढे़ं- हे राम! कलयुगी नाना की करतूत, बड़ा होकर प्रॉपर्टी में मांगता हिस्सा इसलिए पोते का कर दिया कत्ल