इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : सेज यूनिवर्सिटी में शिक्षक और स्टाफ के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; बाहरी छात्रों पर मामला दर्ज

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के बाईपास स्थित सेज यूनिवर्सिटी में शिक्षक और स्टाफ के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक और स्टाफ पर कुछ बाहरी छात्र हमला करते दिखाई दे रहे हैं। जिसको लेकर सेज यूनिवर्सिटी के स्टाफ द्वारा तेजाजी नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस द्वारा बाहरी छात्र सहित अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

क्या है पूरा मामला

गुरुवार सुबह अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। जिसमें छात्र सेज यूनिवर्सिटी के स्टाफ और शिक्षकों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि, बुधवार को सेज यूनिवर्सिटी में एक बड़ा हादसा टल गया सीनियर सिटी में बिजली का तार गिरने से कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यूनिवर्सिटी के अंदर अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और वहां मौजूद कई छात्र इस हादसे में बच गए, लेकिन एक कर्मचारी घायल हो गया। जानकारी वहां के कुछ छात्र नेताओं को लग गई और छात्र नेताओं द्वारा मामले का विरोध शुरू कर दिया गया। यूनिवर्सिटी कर्मचारी को मुआवजा देने की मांग की गई। वहीं इस घटना का विवाद थमता उसके पहले ही गुरुवार सुबह दोबारा छात्र नेता रवि चौधरी और कुणाल पटवारी छात्रों को लेकर यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए और स्टाफ के साथ अभद्रता शुरू कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यूनिवर्सिटी के शिक्षक और स्टाफ की शिकायत पर बाहरी छात्र कुणाल पटवारी, रवि चौधरी और एक अन्य सहित अज्ञात के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : सेज यूनिवर्सिटी में बिजली का तार गिरने से दो कर्मचारी घायल, छात्र नेता कुणाल पटवारी और रवि चौधरी अस्पताल लेकर पहुंचे

संबंधित खबरें...