ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP News : आर्मी मैराथन-2025 में दौड़ा भोपाल, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया उद्घाटन, विजेताओं को दिए पुरस्कार

भोपाल। भारतीय सेना दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में आर्मी मैराथन 2025 का आयोजन किया गया। इसकी थीम “फिट इंडिया-रन विथ इंडियन आर्मी” था। रविवार सुबह 6 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय सेना के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस मैराथन का उद्देश्य सेना और आमजन के बीच जुड़ाव को प्रोत्साहित करना और देशभक्ति का जश्न मनाना था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस विशेष अवसर पर मैराथन का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “पूरे देश और दुनिया को भारतीय सेना पर गर्व है। अनुशासन, तत्परता और शौर्य से परिपूर्ण हमारी सेना ने हर चुनौतीपूर्ण समय में अपनी अहम भूमिका निभाई है।” डॉ. मोहन यादव ने सेना दिवस के महत्व पर समझाते हुए जनरल केएम करियप्पा की ऐतिहासिक भूमिका का जिक्र किया और सेना के जवानों की निःस्वार्थ सेवा की सराहना की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

एयरपोर्ट रोड से शुरू हुआ मैराथन

मैराथन का शुभारंभ भोपाल के योद्धा स्थल (एयरपोर्ट रोड) से हुआ। यह दौड़ लालाघाटी चौराहे, कोहेफिजा, कमला पार्क और पॉलिटेक्निक चौराहे से होती हुई वापस योद्धा स्थल पर समाप्त हुई। इस आयोजन में करीब 6,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। हर आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में हिस्सा लिया।

तीन श्रेणियों में आयोजित हुई प्रतियोगिता

प्रतियोगिता को 3 मुख्य श्रेणियों में बांटा गया, जिसमें 21.09 किमी का हाफ मैराथन, 10 किमी की दौड़ और 5 किमी की दौड़ शामिल है। हर श्रेणी में विभिन्न आयु वर्ग के पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया। मैराथन को भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को समर्पित किया गया।

सीएम ने किया पुरस्कार वितरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजेताओं को नकद पुरस्कार और मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा होटल और रिसॉर्ट्स में मुफ्त ठहरने के कूपन वितरित किए। हाफ मैराथन (21.09 किमी) विजेता के लिए 5 लाख 30 हजार रुपए, 10 किमी दौड़ के लिए 2 लाख 64 हजार रुपए और 5 किमी दौड़ के लिए 1 लाख 87 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए। विजेताओं में पुरुष वर्ग में रोहित वर्मा (प्रथम), हरीश (द्वितीय) और  हुकुम (तृतीय) ने जीत दर्ज की। महिला वर्ग में भारती नैन (प्रथम), किरण साहू (द्वितीय) और प्रीति खंडेलवाल (तृतीय) को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- PM Modi Podcast : अमेरीका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन पीएम मोदी के साथ करेंगे पॉडकास्ट, एक्स पर दी जानकारी, प्रधानमंत्री हाल ही में निखिल कामथ के साथ आए थे नजर

 

संबंधित खबरें...

Back to top button