राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: अमरनाथ यात्रा पर हमले की प्लानिंग कर रहे 3 आतंकी ढेर, पाकिस्तान से भेजे गए थे सभी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बेमिना इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल हैं। कश्मीर के IGP विजय कुमार के मुताबिक, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। मारे गए आतंकियों के पास से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

अमरनाथ यात्रा में हमले के इरादे से आए थे आतंकी

पाकिस्तान की ओर से अमरनाथ यात्रा में हमले के लिए दो पाकिस्तानी तथा एक स्थानीय आतंकी आदिल को भेजा गया था। पुलिस ने आतंकियों के पास से दो AK47, 10 मैगजीन, जिंदा कारतूस आदि बरामद किये हैं। बता दें कि अमरनाथ यात्रा दो साल से कोरोना संकट की वजह से बंद थी। अब 30 जून से यह यात्रा फिर से शुरू हो रही है। यात्रा पर आतंकियों की निगाहें हैं, जिसकी वजह से सुरक्षाबल, खुफिया एजेंसी अलर्ट पर हैं।

सोपोर मुठभेड़ के दौरान भाग निकला था यह ग्रुप

पुलिस ने बताया कि बेमिना इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। पुलिस के मुताबिक, यह ग्रुप सोपोर मुठभेड़ के दौरान भाग निकला था। पुलिस लगातार इन्हें ट्रैक कर रही थी।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: कश्मीर से हो रहा आतंक का सफाया… इस साल अब तक 100 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

आतंकियों की हुई पहचान

मारे गए आतंकियों के पास से बरामद दस्तावेज के आधार पर एक की शिनाख्त पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी अब्दुल्ला गोजरी के रूप में हुई है। दूसरा अनंतनाग के पहलगाम निवासी आदिल हुसैन मीर उर्फ सूफियान उर्फ मुसाब था। वहीं लोकल आतंकी आदिल हुसैन अनंतनाग के पहलगाम का रहने वाला था। वह 2018 से पाकिस्तान में छिपकर रह रहा था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button