अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

फ्लाइट में पैसेंजर के खाने से निकला जिंदा चूहा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी

नार्वे से स्पेन जा रहा स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस का विमान

ओस्लो से मलागा जा रहे स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस के एक विमान को कोपेनहेगन में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, क्योंकि एक यात्री को अपने खाने में जिंदा चूहा मिला। इसके बाद फ्लाइट में हड़कंप मच गया। बता दें कि यह घटना बुधवार (18 सितंबर) की है।

आखिर क्या है मामला ?

ओस्लो से मलागा जा रहे SAS एयरलाइंस के विमान SK4683 में एक व्यक्ति यात्रा कर रहा था, तभी उसके खाने में जिंदा चूहा मिला। जैसे ही चूहे छलांग लगाई, तभी यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

यकीन हो या न हो…

विमान में सवार यात्री जार्ले बोरेस्टैड ने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बोरेस्टैड ने लिखा- ‘यकीन हो या न हो। मेरे बगल में बैठी एक महिला ने अपना खाना खोला और उसमें से एक चूहा निकला।’ उन्होंने आगे लिखा- ‘अब हम वापस मुड़े हैं और फ्लाइट बदलने के लिए सीपीएच (कोपेनहेगन एयरपोर्ट) पर उतरे हैं।’

विमान में चूहों को लेकर एयरलाइन के सख्त नियम

एयरलाइन के प्रवक्ता ने मीडिया से घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कंपनी की प्रक्रियाओं के अनुरूप था, क्योंकि चूहा “सुरक्षा जोखिम” पैदा कर रहा था। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि विमान में चूहों को लेकर एयरलाइन के सख्त नियम हैं। उन्होंने कहा कि एयरलाइन अपने फूड डिलीवरी पार्टनर के साथ इसकी समीक्षा करेगी ताकि ऐसा दोबारा न हो।

संबंधित खबरें...

Back to top button