
भोपाल/ग्वालियर। केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसे देखते हुए राजधानी और ग्वलियर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। प्रदर्शन की सूचनाओं के चलते दोनों शहरों में पुलिस को अलर्ट किया गया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में पूरी तरह से शांति है।

पुलिस के पहरे में राजधानी
राजधानी के रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। हालांकि, प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ या हंगामे का अलर्ट पुलिस को नहीं मिला है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर का कहना है कि भारत बंद को देखते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल रेलवे स्टेशन, मिसरोद रेलवे स्टेशन, निशातपुरा रेलवे स्टेशन और बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस का सख्त पहरा है। आईएसबीटी, नादरा बस स्टैंड, हलालपुर बस स्टैंड और बैरसिया बस स्टैंड पुतली घर पर भी फोर्स तैनात रहेगी। पुलिस की नजर भीड़ पर होगी। भीड़ को स्टेशन और बस स्टैंड में प्रवेश करने से रोका जाएगा।
ग्वालियर में भी अलर्ट
इधर, ग्वालियर में गुरुवार को अग्निपथ स्कीम के विरोध में हुए उपद्रव सोमवार को पुलिस को अलर्ट किया गया है। शहर में स्टेशन, बस स्टैंड, गोला का मंदिर सहित सभी चेकिंग पॉइंट पर तैनातगी के लिए लगभग 300 का अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। दिल्ली की और जाने वाली ट्रेन व बसों पर रविवार की रात से ही पुलिस निगरानी कर रही है। एसएसपी अमित सांघी ने कहा कि किसी भी विरोधी को दिल्ली नहीं जाने देंगे और गड़बड़ी नहीं फैलाने देंगे।
भारत बंद का मप्र में कोई असर नहीं है :गृह मंत्री
अग्निपथ पर भारत बंद को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। अग्निपथ को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, उसे रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक बयान देकर दूर कर दिया है। वेतन और भत्ते के बारे में सारी जानकारी आ गई। उन्होंने कहा कि एमपी में पूरी तरह से शांति है। अब कोई भ्रम फैलाने की स्थिति नहीं है। भारत बंद का मध्य प्रदेश में कोई असर नहीं है।