
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के ‘पठान’ और दर्शकों के दिलों में हमेशा ‘जवान’ रहने वाले शाहरुख खान आज अपना 58वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। किंग खान की दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि बीती रात शाहरुख को बर्थडे विश करने के लिए हजारों की संख्या में फैंस उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर पहुंचे। इस मौके पर शाहरुख के घर के बाहर जमकर आतिशबाजी भी हुई। फैंस का इतना प्यार देखकर शाहरुख खान ने आधी रात को ही ट्वीट कर अपने फैंस का धन्यवाद किया और अपनी खुशी जाहिर की।
ये दिवाली नहीं बर्थ डे सेलिब्रेशन है
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का बर्थ डे मनाने के लिए फैंस बहुत उत्सुक थे। इस खास मौके पर शाम से ही ‘मन्नत’ के बाहर फैंस की भीड़ लगना शुरू हो गई थी और आधी रात तक तो वहां मेला लग गया। जैसे ही शाहरुख अनी बालकनी में आए तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। मन्नत के बाहर जमकर पटाखे भी फोड़े, जिससे दिवाली जैसा माहौल बन गया था। वहीं बंगले के बाहर कोई मिठाई- गिफ्ट तो कोई टी-शर्ट और बड़े-बड़े पोस्टर लेकर खड़ा नजर आया।
किंग खान बोले-‘Unbelievable’
अपने फैंस का इतना प्यार देख कर शाहरुख खुद को रोक नहीं पाए और सुबह 3:18 पर एक ट्वीट करते हुए लिखा- यह अविश्वसनीय है, कि आप इतने सारे लोगों ने देर रात आकर मुझे विश किया। मैं बस एक एक्टर हूं। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि आपका थोड़ा-बहुत एंटरटेन कर सकता हूं। मैं आप सबके प्यार के सपनों में जीता हूं। मुझे आप सबका मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद। ‘ आप सभी से सुबह मुलाकात होगी।

शाहरुख ने दिया अपना सिग्नेचर पोज
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने इस मौके पर अपना सिग्नेचर पोज देकर भी फैन्स की खुशियां दोगुनी कर दी। वे इस दौरान काली टी-शर्ट, कैप और गॉगल लगाए नजर आए। जिसमें वे काफी कूल एंड हैंडसम दिख रहे थे।

सीरियल से की अपने करियर की शुरुआत
बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1988 में सीरियल ‘फौजी’ उनका पहला टीवी शो था। इसी शो के जरिये वह दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में सफल रहे, इसके बाद काफी लंबे समय तक टीवी में काम करने के बाद वह समय आया जब उनके हाथ लगी बॉलीवुड की पहली फिल्म ‘दीवाना’। इसके बाद से वे आज बॉलीवुड के बादशाह बन गए।
इन फिल्मों से बने बॉलीवुड के किंग खान
शाहरुख खान ने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दीं है। जिसमें ‘दीवाना’ के अलावा राजू बन गया जेंटलमैन, बाजीगर, डर, करण-अर्जुन, यस बॉस, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, बादशाह, मोहब्बतें, देवदास, मैं हूं ना, स्वदेश, डॉन 2, वीर जारा, कल हो न हो, माइ नेम इज खान, कभी खुशी कभी गम, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे जैसी तमाम सुपर हिट फिल्में दी हैं। हालांकि इस लिस्ट में और भी कई सारी फिल्मों के नाम है। वहीं कुछ दिनों पहले किंग खान की आई फिल्म पठान और जवान ने कई रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अब उनके फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का इंतजार हैं।
डंकी का टीजर हो सकता है रिलीज
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डंकी का टीजर आज 2 नवंबर को सुबह 11 बजे रिलीज हो सकता है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। डंकी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
फराह खान ने शेयर किया VIDEO
कोरियोग्राफर फराह खान शाहरुख खान की खास दोस्त हैं। उन्होंने शाहरुख के बर्थडे पर मन्नत के बाहर फैंस की भीड़ का एक वीडियो शेयर किया है। हैप्पी बर्थडे शाहरुख की गूंज के साथ फैंस ने मोबाइल टॉर्च के जरिए शाहरुख का स्वागत किया। देखें वीडियो…
सुहाना ने कहा- Love you the most
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने भी पापा को बर्थडे पर खास अंदाज में विश किया है। सुहाना ने पापा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘Love you the most.’
(इनपुट – सोनाली राय)