राष्ट्रीय

Kanpur Violence Update: कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार, आरोपी का विवादों से रहा है गहरा नाता

कानपुर में जुमे की नमाज के दौरान भड़की हिंसा मामले के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हयात को क्राइम ब्रांच ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। हयात जफर हाशमी पर हिंसा फैलाने और लोगों को भड़काने का आरोप है। इससे पहले उसका नाम CAA-NRC के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन में भी सामने आया था।

पहले भी हिंसक प्रदर्शन का रह चुका है हिस्सा

हयात जफर हाशमी मौलाना मुहम्मद जौहर अली फैन्स एसोसिएशन का संचालक है। उसका नाम कानपुर में हुए दंगे में पहले भी आया था। CAA-NRC के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन में भी उसका नाम सामने आया था। बताया जा रहा है कि उस वक्त भी जफर हाशमी ने फेसबुक के जरिए ही लोगों को विरोध करने के लिए इकट्ठा होने को कहा था। फेसबुक लाइव से लेकर पोस्टर लगाकर लोगों को प्रदर्शन के लिए एकजुट करने का उसका पुराना पैटर्न है।

35 दंगाइयों की गिरफ्तारी

कानपुर के बेकनगंज में हुई इस हिंसा के मामले में अब तक 3 FIR दर्ज हो चुकी है। दो FIR पुलिस ने दर्ज की हैं। एक चंदेश्वर हाते में रहने वाले लोगों की तरफ से दर्ज कराई गई है। FIR में 40 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। वहीं, 1000 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। मामले में अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और बुल्डोजर भी चलेगा।

नूपुर शर्मा के बयान की वजह से हुई हिंसा!

दरअसल, नौ दिन पहले यानी 26 मई को एक न्यूज चैनल पर ज्ञानवापी मामले को लेकर हो रही डिबेट में भाजपा नेता नूपुर शर्मा भी मौजूद थीं। इस दौरान पूछे गए एक सवाल पर नूपुर ने पैगंबर साहब पर एक बयान दिया, जिसपर कई मुस्लिम संगठनों ने नाराजगी जताई।

27 मई : मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने बाजार बंद का आह्वान किया।
28 मई : हयात की तरफ से 3 मई को जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया गया।
29 मई : हयात को मुस्लिम इलाके के हजारों लोगों का समर्थन मिला।
30 मई : हयात ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की।
01 जून : हयात ने 5 जून तक बंदी और जेल भरो आंदोलन टाल दिया, लेकिन बाजार में लगे 3 जून के बंदी के पोस्टर नहीं हटाए गए।
02 जून : बेकनगंज इलाके में फिर दुकानों को बंद करने की अपील की गई।
03 जून : इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं, लेकिन यतीमखाना के पास के बाजार में कुछ हिंदू दुकानदारों ने दुकान खोली थीं।

ये भी पढ़ें- Kanpur Violence: 3 FIR… 35 गिरफ्तार… 1000 अज्ञात पर केस, मायावती ने उठाए ये सवाल; जानें पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

कानपुर नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में जुमे की नमाज के बाद से कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद करने का प्रयास किया, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। जिसके बाद पूरे इलाके का माहौल बिगड़ गया। दोनों पक्षों के बीच टकराव हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button