ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : आधी रात को भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर किया हमला, चाचा-चाची और भाई-बहन को चाकू से गोदा; आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर के कलेक्ट्रेट रोड स्थित विंडसर हिल्स हाउसिंग सोसायटी में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सोसायटी में रहने वाले स्टेशन मास्टर और उनके पूरे परिवार पर उनके भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर आधी रात को जानलेवा हमला कर दिया। भतीजे और उसके दोस्त ने स्टेशन मास्टर उनकी पत्नी व दोनों बच्चों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

दिल्ली से आया था भतीजा

पुलिस के मुताबिक, विंडसर हिल्स में रहने वाले राजेंद्र वर्मा स्टेशन मास्टर हैं। वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ यहां रहते हैं। बीती रात उनका भतीजा सोनू और उसका दोस्त निखिल गुप्ता उनके घर पर आए थे। उनका भतीजा दिल्ली में रहता है। भतीजे ने अपने चाचा को बताया कि उसके दोस्त के पिता का निधन हो गया है, इसके चलते वह ग्वालियर आया है।

आधी रात को चाकू से किया हमला

रात में सोनू अपने चाचा के घर ही रुक गया। रात करीबन 1:00 बजे के बाद सोनू व उसके दोस्त ने चाकू से पहले चाचा पर फिर बीच में आई चाची और इसके बाद दोनों बच्चों पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। रात को जब चीख पुकार मची तो आसपास रहने वाले लोग वहां पहुंच गए। चाकू मारने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। रात में ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं चारों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: गुटखा बना मौत का कारण : गुटखा के पैसे नहीं देने पर युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button