
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ने (ED) एक बार फिर समन भेजा है। नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए ED ने सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। इससे पहले सोनिया गांधी ने ED से पूछताछ को लेकर पेश होने के लिए कुछ और दिनों की मोहलत मांगी थी।
ED ने क्या कहा था ?
जानकारी के मुताबिक, कोरोना से जूझ रहीं सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। जिसके कारण वे कुछ सप्ताह तक ED के सामने पेश नहीं हो पाएंगी। ED ने उनके अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया था। बता दें कि ED ने सोनिया गांधी से कहा था कि वे धनशोधन (Money Laundering) के मामले में जुलाई महीने के आखिरी में किसी समय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएं।
ये भी पढ़ें- National Herald Case Update: राहुल गांधी के जवाबों से संतुष्ट नहीं ED… कई बयान भी बदले, आज फिर होगी पूछताछ
क्या है नेशनल हेराल्ड केस?
नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था। तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।
ये भी पढ़ें- National Herald Case Update: राहुल गांधी को नहीं मिला VIP ट्रीटमेंट, लंच में सोनिया से मिलकर फिर पहुंचे ED ऑफिस
स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपए की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया। साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है।