इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर किया चक्काजाम, मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन

हेमंत नागले, इंदौर। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय से लेकर हेमू कालानी चौराहे तक काले कपड़े पहनकर मानव श्रंखला बनाई और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। बता दें कि, वह अपना वेतन बढ़ाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 19 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

19 दिनों से हड़ताल हैं कार्यकर्ता

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश की करीब सवा लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिछले 19 दिनों से काम बंध हड़ताल पर हैं। सोमवार को उन्होंने इंदौर के कलेक्टर ऑफिस से हेमू कालानी प्रतिमा तक काले कपड़े पहनकर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। करीब 2 घंटे तक चक्काजाम रहा, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने भी इन महिलाओं से मुलाकात कर आश्वासन दिया था। हालांकि, अभी तक इनकी मांगें पूरी नहीं की गई हैं। जिसके चलते सोमवार को करीब 2000 कार्यकताओं ने काली साड़ी पहनकर और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

इंदौर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button