भोपाल। राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में एक बंदर ने पिछले तीन दिनों से घर के लोगों के साथ ही इलाके के लोगों की मुश्किल बढ़ा दीं। यह बंदर एक घर में घुसा और अंदर से कुंडी बंद कर ली। पिछले तीन दिनों से घर में बैठा बंदर कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा था। खिड़की से उसकी गतिविधि दिख रही थीं, लेकिन वह किसी भी कीमत पर दरवाजा खोलने के लिए राजी नहीं था।
आखिरकार वन विभाग को सूचना दी गई। काफी मुश्किलों के बाद भी जब वनकर्मी दरवाजा नहीं खुलवा पाए तो खिड़की काटकर उसे बाहर निकाला गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 23 दिसंबर की दोपहर यह बंदर कटारा हिल्स निवासी ऋतिक शर्मा के घर में घुस गया। वह एक कमरे में गया और अंदर से दरवाजे की कुंडी बंद कर ली। इसकी सूचना एनिमल एक्टिविस्ट अयान खान ने उसी दिन वन विभाग को दी थी।
वन विभाग की क्रैक टीम के प्रभारी प्रमोद मालवीय, मोहम्मद फराज खान, एनजीओ कर्मचारी रश्मि आदि मौके पर पहुंचे। लेकिन उसे कमरे से निकालना मुश्किल लग रहा था। बंदर बड़ों के लिए मुश्किल बढ़ा रहा था तो बच्चों के लिए यह किसी कार्टून कैरेक्टर से कम नहीं था। दो दिन तक कर्मचारी उसके बाहर आने का इंतजार करते रहे। लेकिन आखिरकार रविवार को वन कर्मियों ने कमरे की खिड़की की ग्रिल काटकर उसे रेस्क्यू किया। फिलहाल बंदर वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में है। सोमवार सुबह उसे शहर से दूर छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान वन विभाग की क्रैक टीम के प्रभारी प्रमोद मालवीय और मोहम्मद फराज खान के साथ एनजीओ कर्मचारी रश्मि मौजूद थीं।
Bhopal News : जिम मैनेजर को बदमाश ने गोली मारी, देर रात महिला मित्र को हॉस्टल छोड़ने आया था युवक