भोपालमध्य प्रदेश

Seoni Mob Lynching : CM शिवराज ने एसपी समेत थाना और चौकी स्टाफ को हटाने के दिए निर्देश, जांच के लिए सरकार ने गठित की SIT

भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी हुई आदिवासियों की हत्या के मामले की जांच SIT करेगी। इस मामले में मुख्यमंत्री ने सिवनी एसपी कुमार प्रतीक के साथ थाना कुरई और बादलपार चौकी के पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल : जेल में युवक ने लगाई फांसी, छेड़छाड़ के आरोप में किया था गिरफ्तार, कंबल से बनाया फंदा

SIT से जांच कराने के दिए निर्देश

शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुना की घटना को लेकर आपात बैठक बुलाई थी। इसी बैठक में सिवनी की घटना पर भी चर्चा की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दो आदिवासियों की मौत और पूरे प्रकरण की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एसआईटी से जल्द जांच कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने घटना क्षेत्र के पुलिस थाना कुरई थाना क्षेत्र और बादलपार चौकी के पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटाने के भी निर्देश दिए है।

विशेष दल करेगा सिवनी का दौरा

जानकारी के अनुसार, गृह विभाग की तरफ से विशेष दल गठित किया गया है। इसमें गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अखेतो सेमा, माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव श्रीकांत भनोट शामिल है। ये दल 15 और 16 मई को सिवनी का दौरा करेगा। जहां आदिवासियों की मौत, पुलिस और प्रशासनक की कार्रवाई का अवलोकन करेगा। साथ ही ऐसी घटना को रोकने अपने सुझाव भी सरकार को देगा।

ये भी पढ़ें: रायसेन में दर्दनाक हादसा : पति-पत्नी की मौत, शादी से लौटते समय डंपर ने रौंदा, बेटा घायल

दो आदिवासियों की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि 2 मई को सिवनी के कुरई के सिमरिया में तीन आदिवासियों को गोकसी का आरोप लगाकर पीटा गया। एक आदिवासी गंभीर रूप से घायल और दो की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 9 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरकार ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी।इसके बावजूद आदिवासी वर्ग और स्थानीय लोगों में गुस्सा है। आदिवासी वर्ग से जुड़ा मामला होने से प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। फिलहाल सरकार के SIT गठित करने और स्टाफ को हटाने के फैसले के बाद लोगों की नाराजगी कम होने की उम्मीद की जा रही है।

गृह विभाग ने विशेष दल गठित किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button