
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क में पर्यटकों को एक रोमांचक नजारा देखने को मिला। दरअसल, गर्मी से बचने के लिए मोगली लैंड में दो बाघ तालाब के पास आए थे। एक बाघ काफी देर तक तालाब के अंदर बैठा रहा, वहीं दूसरा पानी के बाहर घूमता रहा। ये अद्भुत नजारा पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया।
बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
गर्मी की छुट्टियां होने के चलते पर्यटक बड़ी संख्या में नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं। बता दें कि एक तरफ जहां आम लोग गर्मी से परेशान हैं, तो वहीं वन्य प्राणी भी इन दिनों गर्मी से निजात पाने के लिए जल स्त्रोतों के आसपास नजर आ रहे हैं। जिसके चलते पर्यटकों को भी आसानी से बाघ देखने को मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- नहीं देखा होगा ऐसा रोमांचक नजारा, कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन के लिए भिड़े 2 बाघ, देखें VIDEO