इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : आरोपी ने महिला से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, दी जान से मारने की धमकी; आत्महत्या करने पहुंची तो हुआ खुलासा

हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। दरअसल, एमआईजी थाना क्षेत्र के एक होटल में आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनाया। साथ ही किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारनी की धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता ने खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन पिता ने उसे बचा लिया। पीड़िता ने पिता के साथ पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

क्या है पूरा मामला

थाना प्रभारी अजय वर्मा के अनुसार, पीड़ित महिला ने बताया कि- साल 2019 में उसके दूर के रिश्तेदार के देवर खंडवा रोड निवासी पवनदीप से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों एक दूसरे से फोन पर बात करते थे, लंबे समय तक बातचीत होने के बाद कई बार आरोपी पवनदीप उससे अश्लील बातें करने की कोशिश करता था। लेकिन पीड़िता इस तरह की बात का विरोध करती थी। जिसके बाद साल 2021 में आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए एबी रोड स्थित जिंजर होटल में बुलाया। जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया। वहीं किसी को बताने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने की आत्महत्या करने की कोशिश

पीड़िता ने जब इस बारे में अपने पति को बताने की बात कही तो आरोपी पवनदीप ने उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद 13 अक्टूबर 2022 को पीड़िता ने अपने पिता के घर में सुसाइड करने की कोशिश की। पिता ने उसे ऐसा करने से रोका और इसकी वजह पूछी। जिसके बाद पीड़िता ने एमआईजी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने आरोपी पर 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button