ग्वालियर

हादसों से बचाव ही जीवन का उद्देश्य : डीएसपी नरेश अन्नोटिया

शुशांत पांडे ग्वालियर। पुलिस की खाकी वर्दी को अकसर आपने अपराधियों के पीछे लगे देखा होगा, लेकिन इसी वर्दी में कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो इंसानी जान के महत्व को बचाने के लिए लगातार प्रयास करते हैं। ग्वालियर पुलिस के ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया ने अभी तक एक हजार से अधिक सेमिनारों का हिस्सा लेकर सड़क हादसों से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया है। इतना ही नहीं वह अपनी ड्यूटी के दौरान स्कूली छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के साथ सफर करने की सलाह देते हैं।

आप जानते हैं हमारे देश में सबसे ज्यादा इंसानी जानें सड़क हादसों में जाती हैं। इन सड़क हादसों में कई घरों के चिराग बुझते हैं तो कई घरों का नाम रोशन करने वाले अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। ऐसे सड़क हादसों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने वाले ग्वालियर पुलिस के एक ऐसे अधिकारी है नरेश अन्नोटिया। जो कि लगातार आमजन को सड़क हादसों से बचाने के लिए समझाइश देते हैं। इसके लिए डीएसपी अन्नोटिया सड़क और सुरक्षा को लेकर सेमिनार भी करते हैं जिनमें परिवार के मुखियाओं को फैमली में उनकी अहमियत याद दिलाते हुए सफर करना ही इनकी प्राथमिकता रहती है।

इन नियमों पर रहता है फोकस

डीएसपी नरेश अन्नोटिया अकसर यातायात नियमों को सजग रहते हैं जिनमें हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट लगाकर सफर करना, रेड सिग्नल में क्रॉसिंग, रांग साइड ना चलना, टू व्हीलर पर दो सवारी से अधिक ना होना।

रेलवे ट्रैक पर यंगर्स को दी समझाइश

हाल ही में डीएसपी ट्रैफिक द्वारा रेल की पटरियों पर फोटो शूट करा रहे यंगर्स को भी इन्हीं अफसर ने समझाइश देकर इंसानी अहमियत याद दिलाई गई। जहां मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर शूट करा रहे युवक-युवतियों ने डीएसपी की बात पर माफी मांगते हुए आगे  ऐसा ना करने की कसम खाई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button