जबलपुरमध्य प्रदेश

खजरी-खिरिया बाइपास पर दर्दनाक हादसा, हाइवा और बाइक में जोरदार भिड़ंत; पिता, बेटा और बेटी की मौत

मुकेश झा, जबलपुर। खजरी-खिरिया बाइपास पर सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाइवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार परिवार को कुचल दिया। बाइक सवार पिता, बेटा और बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चला रहे पिता हाइवा में फंस गए। जिसके बाद हाइवा चालक ने वाहन को रोकने की जगह उसे और तेज भगाया, जिससे हाइवा में फंसा पिता दूर तक घिसटता चला गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

कैसे हुआ हादसा ?

पनागर के नुनिया खुर्द निवासी (45 वर्ष) सुरेश कुमार चौबे अपने बेटे अभि उर्फ अंश (15 वर्ष) को बाइक क्रमांक एमपी 20 एमवाय 3248 से लेकर अंधमूक बाइपास स्थिति स्कूल जा रहे थे। पिता-पुत्र और बेटी जैसे ही खजरी-खिरिया बाइपास के पास पहुंचे पीछे से आ रहे हाइवा एमपी 20 एचबी-6393 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में अंश उछलकर बाइक से नीचे गिर गया और पिता सुरेश कुमार उसमें फंस गया। हादसे के बाद बाइक सवार रुका नहीं। बेटे को कुचलते हुए वाहन में फंसे पिता सुरेश कुमार को घसीटते हुए करीब एक किलोमीटर तक ले गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड पर जब चाहे वाहन धमा-चौकड़ी मचा रहे हैं उधर सड़क की हालत पहले ही खराब है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए विभिन्न थानों का बल मौके पर जमा था।

गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों की भीड़ के कारण सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। हादसा अधारताल, गोहलपुर और माढ़ोताल थाना क्षेत्र के पास हुआ, इसलिए सूचना मिलते ही तीनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों को समझाइश दी गई तब जाकर जाम खुल सका। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जबलपुर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button