
इंदौर के एक पब में रविवार रात लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद में जमकर लात-घूंसे चले। पब के बाउंसरों ने दोनों पक्षों को अलग किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#इंदौर के एक पब में रविवार देर रात युवकों के बीच विवाद, चले लात-घूंसे ।देखें #वायरल_वीडियो#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/FFtOT3kxlq
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 29, 2022
युवक को जमकर धोया
दरअसल, ये घटना लसूड़िया स्काय अर्थ स्थित बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने कॉकटेल्स एंड ड्रीम्स पब में हुई। पब में डांस कर रहे युवक ने एक अन्य युवक के साथ आई फ्रेंड पर कमेंट्स कर दिए। इससे गुस्साए युवक ने आरोपी मनचले की पिटाई शुरू कर दी। उसने युवक को पहले पब के अंदर पीटा फिर बाहर ले जाकर अपने अन्य दोस्तों के साथ उसकी जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि मारपीट के वक्त दोनों ही पक्षों ने जमकर शराब पी रखी थी।
प्रकरण दर्ज नहीं हुआ दर्ज
लसूड़िया पुलिस के अनुसार, पब में छेड़छाड़ की बात को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। पब में डांस के दौरान एक युवती ने युवक पर गलत तरीके से टच करने और कमेंट्स करने का आरोप लगाया। इस पर युवती के साथ आए दोस्तों ने युवक की जमकर पीटाई कर दी। युवक को पहले पब के अंदर और फिर बाहर ले जाकर पीटा गया। सड़क पर भी दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहा। मामले में थाने में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : युवतियों का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, गाड़ी में कट लगने पर ई-रिक्शा चालक को पीटा