भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना : बोले- सच मानिए हुजूर, चेहरे पर धूल है…

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गुटबाजी के चलते कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर है, हमारी तरफ न देखें। आगे उन्होंने कहा कि सच मानिए हुजूर, चेहरे पर धूल है… इल्जाम आइने पर लगाना फिजूल है।

‘धीरे-धीरे धुंध हटती जा रही है’

गृह मंत्री ने बताया कि अरुण भैया ने एक ट्वीट किया था, किसको फिक्र थी कि कबीले का क्या हुआ ? सब इस पर लड़ रहे थे कि सरदार कौन हो ? आगे उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे धुंध हटती जा रही है। सचिन पायलट ने दूरी बना ली है। अरुण यादव सोनिया गांधी से मिल लिए। अजय सिंह भी कतार में हैं।

भोपाल में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र सौंपे

आज मध्यप्रदेश के 5 लाख 21 हजार परिवारों का घर का सपना पूरा हुआ है। इस संबंध में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ‘ग्रामीण’ के माध्यम से मिली इस सौगात के लिए पीएम मोदी का बहुत आभार। उन्होंने आवास वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भोपाल में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र सौंपे।

शाबाश इंदौर : नरोत्तम मिश्रा

इंदौर ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। शहर को राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिला है। वेस्ट जोन में इंदौर पहले नंबर पर आया है। इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बधाई दी। लिखा- देश में एक बार फिर प्रदेश का गौरव बढ़ाने पर सभी इंदौरवासियों और इंदौर प्रशासन को हार्दिक बधाई। स्वच्छता से लेकर जल प्रबंधन जैसे हर क्षेत्र में इंदौर पीएम मोदी की विकास की सोच को साकार करते हुए सफलता के नित-नए आयाम गढ़ रहा है।

24 घंटों में MP में कोरोना की स्थिति!

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 17 हजार 302 सैंपल लिए गए। जिसमें कोरोना के 18 नए केस सामने आए, जबकि 24 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 152 हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.10% और रिकवरी रेट 98.70% है।

ये भी पढ़ें- शिवपुरी में पुलिस की गाड़ी और ट्रैक्टर में भिड़ंत, टीआई समेत 3 लोग घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button